हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

इस जिला में नहीं थम रहा नशा कारोबार, 9 महीनों में दर्ज हुए चिट्टा तस्करी के 69 मामले

By

Published : Sep 19, 2019, 3:20 PM IST

सोलन के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र नशे की गिरफ्त में आ गए हैं. यहां पर नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. पहले नशा कारोबार शहरी क्षेत्रों में अधिक हो रहा था, लेकिन अब छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी नशे में फंसते जा रहे हैं.

फाइल फोटो

सोलन: शिक्षा का हब कहे जाने वाले सोलन के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र नशे की गिरफ्त में आ गए हैं. यहां पर नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. पहले नशा कारोबार शहरी क्षेत्रों में अधिक हो रहा था, लेकिन अब छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी नशे में फंसते जा रहे हैं.

शिव कुमार शर्मा, SP सोलन

हालांकि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से सराहनीय काम किया जा रहा है, जिसमें पुलिस की ओर से नशे के संबंध में कई गिरफ्तारियां भी की गई हैं, लेकिन नशा तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे.

जिला सोलन के सभी थाना सहित चौकी प्रभारियों को अपने कार्य क्षेत्र में नशा निवारण कमेटी को गठित करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत पंचायत के सदस्यों सहित लोगों को भी नशा निवारण कमेटी में जोड़ा गया है. जो कि क्षेत्र में होने वाले नशा तस्करी के मामलों की पुलिस को समय-समय पर जानकारी देते रहते हैं.

इसके अलावा स्कूल कॉलेजिस सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में भी पुलिस की ओर से युवाओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है, जिसमें छात्रों को नुक्कड़ नाटकों के जरिए नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जा रही है.

एसपी सोलन डॉक्टर शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस साल अभी तक चिट्टे के 69 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 105 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें भारत-नेपाल सहित नाइजीरियन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की जो मुहिम चलाई गई है उसमें उन्हें सफलता मिल रही है और जल्दी जिला सोलन को नशा मुक्त बनाया जायेगा, जिसके लिए सोलन पुलिस कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details