सोलन: जिला पुलिस के जवान कोरोना वायरस जो कि इस समय पूरे विश्व के लिए महामारी बन चुका है. इससे निपटने के लिए कई राज्यों की सरकारें कर्फ्यू लगा चुकी है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 21 दिन का लॉक डाउन घोषित कर चुके हैं. बात अगर प्रदेश सरकार की की जाए तो जयराम सरकार ने भी सभी विपक्षी दलों के साथ बैठक कर प्रदेश में अनिश्चितकाल तक कर्फ्यू लगाने की बात कही है.
वहीं, जिला सोलन जो कि भीड़भाड़ से भरा रहने वाला जाना जाता है इन दिनों सुनसान और खामोश है. पुलिस इन दिनों कर्फ्यू में दिन रात आमजन के लिए सड़कों पर है, वहीं उसी पुलिस का एक और चेहरा आज सोलन में देखने को मिला. बता दें कि इस कर्फ्यू के चलते प्रवासी मजदूरों का जीना भी मुश्किल हो चुका है जो हर दिन कमाई करके अपना जीवन यापन करते हैं.
सोलन के चंबाघाट में प्रवासी मजदूर इन दिनों रोज के खाने के लिए तरस रहे हैं, लेकिन कर्फ्यू के दौरान पुलिस इन लोगों के लिये मसीहा बनी है. बता दें कि चंबाघाट में करीब 8 झुग्गियों में 35 लोग अपना जीवन यापन शहर का कूड़ा उठाकर करते हैं और पैसा कमाते हैं, लेकिन कर्फ्यू लग जाने के बाद ना तो वह झुग्गियों से निकल पा रहे हैं और ना ही खाना खाने के लिए धन जुटा पा रहे हैं.