हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशा माफिया पर नकेल कसने के लिए इस जिला को मिला अवॉर्ड, शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों से की ये अपील

हिमाचल उत्सव कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नशा माफिया पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार और एसएचओ धर्मसेन नेगी को हिमाचल रक्षक अवॉर्ड से सम्मानित किया.

सोलन पुलिस अधिकारियों को मिला हिमाचल रक्षक अवॉर्ड

By

Published : Sep 17, 2019, 1:51 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 2:00 PM IST

सोलन: जिला में आठ दिवसीय हिमाचल उत्सव की बड़ी धूम-धाम से शुरुआत हुई. पहली सांस्कृतिक संध्या में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया. इस मौके पर सोलन में नशा माफिया पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार और एसएचओ धर्मसेन नेगी को हिमाचल रक्षक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

हिमाचल उत्सव

कार्यक्रम के दौरान चिट्टे को जड़ से उखाड़ने की मुहिम के ब्रांड एम्बेसडर बन चुके थिएटर आर्टिस्ट मुनीश कुमार ने अपने प्रस्तुतियां से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल सरकार का एक ही लक्ष्य है. प्रदेश से नशे को जड़ से समाप्त करना, जिसके लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं.

सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री

सोलन पुलिस की तारिफ करते हुए उन्होंने कहा कि जिला पुलिस इस दिशा में सराहनीय काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें भारत के युवाओं को नशे के जाल में फंसा कर खोखला करने में लगी हैं. शिक्षा मंत्री ने बच्चों के अभिभावकों से इस मुहिम में साथ देने की अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों पर नजर रखें और अगर बच्चों की हरकतें असामान्य लगती हैं तो इन्हें नजरअंदाज नहीं करें.

Last Updated : Sep 17, 2019, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details