हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: लोगों को जागरूक करने के लिए सोलन पुलिस ने निकाला नया तरीका

पुलिस ने पोस्टर पर लिखा है 'मैं मास्क नहीं लगांऊगा, मैं घर पर नहीं रहूंगा, मैं अपने परिवार का दुश्मन हूं'. पुलिस द्वारा लोगों को यह पोस्टर दिखाए जा रहे हैं जिसे पढ़कर कई लोग शर्मिंदगी भी महसूस कर रहे हैं. जिससे पुलिस को सख्ती करने की आवश्यकता नहीं हो रही है. पुलिस द्वारा हर आदमी को यह पोस्टर पढ़ाए जा रहे हैं.

Solan police found a new way to make people aware, लोगों को जागरूक करने के लिए सोलन पुलिस ने निकाला नया तरीका
लोगों को जागरूक करने के लिए सोलन पुलिस ने निकाला नया तरीका

By

Published : Mar 24, 2020, 5:49 PM IST

सोलन: वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए किए गए लॉकडाउन के दूसरे दिन सोलन में आवाजाही देखने को मिली. पुलिस एवं प्रशासन की मुस्तैदी से जगह-जगह वाहनों को रोका जा रहा है. कम से कम लोगों की आवाजाही सुनिश्चित की जा रही है. पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए नायाब तरीका इजाद किया है.

लोगों को जागरूक करने के लिए सोलन पुलिस ने निकाला नया तरीका

पुलिस ने पोस्टर पर लिखा है 'मैं मास्क नहीं लगांऊगा, मैं घर पर नहीं रहूंगा, मैं अपने परिवार का दुश्मन हूं'. पुलिस द्वारा लोगों को यह पोस्टर दिखाए जा रहे हैं जिसे पढ़कर कई लोग शर्मिंदगी भी महसूस कर रहे हैं. जिससे पुलिस को सख्ती करने की आवश्यकता नहीं हो रही है. पुलिस द्वारा हर आदमी को यह पोस्टर पढ़ाए जा रहे हैं.

वीडियो.

बता दें कि जिला में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 144 लागू होने के बाद लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दी जा रही है. आवश्यक वस्तुओं करियाना, डेलीनिड्स दवा आदि की दुकानों के अलावा बाजार पूरी तरह से बंद है. इसके अलावा अस्पताल, पेट्रोल पंप, गैस को जनता के लिए खुला रखा गया है.

ये भी पढ़ें-कर्फ्यू लागू होने के बाद मंडी प्रशासन ने जारी किए आदेश, घरों से बाहर निकले तो जाओगे जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details