हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होम क्वारंटाइन का उल्लंघन कर सोलन मॉल रोड घूमने निकला व्यक्ति, मामला दर्ज

कोरोना फ्री स्टेट की ओर बढ़ रहे हिमाचल में पिछले छह दिनों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा फिर से बढ़ता जा रहा है. इन मामलों में ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव बाहरी राज्यों से वापिस लौटे हैं. दुर्भाग्य की बात ये है कि जिन लोगों की घर वापसी के लिए सरकार इतने प्रयास कर रही है, वो लोग होम क्वारंटाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाकर संक्रमण बढ़ाने पर तुले हैं. सोलन में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है.

FIR on home quarantine violation
मॉल रोड, सोलन.

By

Published : May 11, 2020, 8:21 AM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए भी लोग एहतियात बरतने को तैयार नहीं है. लोग अभी भी नियमों को ताक पर रखकर बाजारों में घूम रहे हैं. बाहरी राज्यों और जिलों से लौटे कुछ लोग होम क्वारंटाइन के आदेशों को हल्के में ले रहे हैं. हालांकि कई लोगों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है. सोलन मॉल रोड पर घूमने निकले होम क्वारंटाइन व्यक्ति पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस थाना,सोलन

दरअसल, सोलन में होम क्वारंटाइन किया व्यक्ति मालरोड पर घूमने निकल पड़ा. शिकायत मिलने पर पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ये मामला डॉ. विनोद, निवासी वार्ड नंबर. 06, द मालरोड, सोलन की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है. शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि इसका क्लीनिक मॉल रोड सोलन में है.

शिकायतकर्ता ने बताया कि मनोज कुमार, उसका बेटा व उसकी बहन कुछ समय पूर्व ही पंजाब से वापिस आए हैं. प्रशासन ने तीनों को होम क्वारंटाइन निर्देश दिए हैं. बावजूद इसके मनोज कुमार को बाजार में घुमते देखा गया है. मनोज कुमार मॉल रोड पर कई लोगों से मिल चुका है. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है. मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details