हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देहा चौकी से फरार आरोपी गिरफ्तार: सोलन पुलिस ने परवाणु में पकड़ा, जानें क्या है मामला - हिमाचल की हिंदी खबरें

शिमला जिले की देहा पुलिस चौकी तहत कलगांव में एक व्यक्ति की हत्या के फरार आरोपी को सोलन पुलिस ने परवाणु में नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार ( Solan police caught accused )कर लिया.कलगांव में एक व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज किया(Murder in Shimla Kalgaon) गया था. पुलिस चौकी से फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी.

देहा चौकी से फरार आरोपी गिरफ्तार
देहा चौकी से फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 22, 2021, 4:02 PM IST

सोलन:शिमला जिले की देहा पुलिस चौकी तहत कलगांव में एक व्यक्ति की हत्या के फरार आरोपी को सोलन पुलिस ने परवाणु में नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार ( Solan police caught accused )कर लिया. एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि देहा चौकी से सूचना प्राप्त हुई थी कि हत्या के मामले का आरोपी फरार हुआ, जिसको देखते हुए सोलन पुलिस ने कंडाघाट, सोलन, जीरो पॉइंट ओछ्घाट, सपरून, और परवाणु मे नाकाबंदी की थी. मामले को देखते हुए पुलिस द्वारा हर गाड़ी, ट्रक और बसों में आरोपी की शिनाख्त की जा रही थी. उन्होंने कहा कि परवाणु में हत्या मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया.


बता दें कि पुलिस चौकी देहा के तहत कलगांव में एक व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज किया(Murder in Shimla Kalgaon) गया था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस के मुताबिक मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया था कि कलगांव बस स्टैंड के पास उन्हीं के गांव के दो लोगों ने उनके पिता पर तेजधार हथियार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था.

जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जबकि दूसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया था.पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की वहीं, पुलिस की तरफ से आरोपी की धड़पकड़ के लिए जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई गई थी. वहीं, सोलन पुलिस ने परवाणु में नाकाबंदी के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details