हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन पुलिस की नशाखोरों के खिलाफ धरपकड़ जारी, दो युवकों से 87 ग्राम चिट्टा बरामद

पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों से 87 ग्राम चिट्टा बरामद बरामद किया है.

police against drug addicts

By

Published : Oct 7, 2019, 4:25 PM IST

सोलनः नशे के काले कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से सराहनीय कार्य किया जा रहा है. जिसमें पुलिस की ओर से नशे के संबंध में कई गिरफ्तारी भी की गई हैं. जिला पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों से 87 ग्राम चिट्टा बरामद बरामद किया है.

सोलन में नशे की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शिक्षा का हब कहा जाने वाला सोलन जिला नशे की गिरफ्त में आ चुका है. पहले नशे का कारोबार शहरी क्षेत्रों में अधिक हो रहा था लेकिन अब छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी फंसते जा रहे हैं.

शिव कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार शर्मा ने बताया कि सोलन के अर्की क्षेत्र से पुलिस ने आरोपी अनिल को 80.72 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. उन्होंने बताया की पहले भी एक मामले में अनिल को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. दूसरे मामले में पुलिस ने सोलन के शमलेच से जुन्गा निवासी अजय से 7.12 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. वहीं, दोनों ही मामलों में पुलिस छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:सेब आढ़ती से धोखाधड़ी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी, मालेगांव से दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details