हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2 युवकों को कर्फ्यू में गाड़ी चलाते हुए फेसबुक लाइव करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार - सोलन कर्फ्यू में दो गिरफ्तार

बीती रात दो युवकों को सोलन एनएच पर तेज गाड़ी चलाते हुए फेसबुक लाइव करना महंगा पड़ गया. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने नाकाबंदी कर इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने गाड़ी को भी कर जब्त कर लिया है.

solan police
सोलन में कर्फ्यू को दौरान दो गिरफ्तार

By

Published : Apr 9, 2020, 12:05 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 10:17 AM IST

सोलन: कोरोना वायरस के चलते जहां पूरे प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं, जिला सोलन में धारा 144 लगाई गई है. जिसके तहत लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं, लेकिन कुछ लोग कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला मंगलवार रात को सामने आया है. बीती रात दो युवकों को एनएच पर तेज गाड़ी चलाते हुए फेसबुक लाइव करना महंगा पड़ गया. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने नाकाबंदी कर इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

वीडियो.

मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवकुमार शर्मा ने बताया कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जिनका नाम सोहेल हुसैन और चेतन गर्ग है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये दोनों तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते समय फेसबुक लाइव कर रहे थे. नाकाबंदी कर जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पुलिस को चकमा देकर यह दोनों सोलन शहर के लिंक रोड में गाड़ी ले जाने लगे.

सोलन में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर दो गिरफ्तार

काफी समय बाद पुलिस ने देर रात इन दोनों को पकड़ा. जिसके तहत इन पर धारा 188 और 279 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, पुलिस ने गाड़ी को भी कर जब्त कर लिया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवकुमार शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के चलते लगाया गया कर्फ्यू लोगों के लिए है, ताकि लोग घरों में सुरक्षित रह सकें. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कर्फ्यू का पालन करें.

पढ़ेंःईटीवी भारत संवाददाता के फोन पर सीएम का संज्ञान, तब जाकर मिला कोरोना संदिग्ध को इलाज

Last Updated : Apr 9, 2020, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details