सोलन:जिला सोलन में चिट्टे के खिलाफ सोलन पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है. इसी कड़ी में सोलन पुलिस चिट्टा तस्करों की धरपकड़ के लिए बाहरी राज्यों के साथ अब बॉर्डर से भी गिरफ्तार कर रही है. सोलन पुलिस ने पाकिस्तान से आने वाली चिट्टे की सप्लाई करने वाले दो सप्लायर्स को अटारी बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने बताया कि सोलन पुलिस की स्पेशल टीम जिले में बाहरी क्षेत्रों से आने वाली हेरोइन तस्करी के मुख्य नेटवर्क पर कड़ी निगरानी रख रही है. इसके तहत पुलिस ने भारत पाकिस्तान सीमा से चिट्टा की तस्करी करने वाले एक आरोपी को अटारी बाघा बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है.
एएसपी सोलन ने बताया कि 25 सितंबर को सोलन पुलिस की स्पेशल टीम ने चिट्टा तस्करों पर निगरानी के दौरान पाया कि शूलिनी यूनिवर्सिटी के एम फार्मा का छात्र दक्ष ठाकुर चिट्टे की खरीद फरोख्त में शामिल है. यही नहीं वह यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स और अन्य युवक-युवतियों को चिट्टा सप्लाई करने का काम भी कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी दक्ष ठाकुर के कमरा की तलाशी ली.
एएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी छात्र के कमरे से 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. जिसके बाद थाना सदर में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी से पूछताछ की. जिसमें आरोप ने बताया कि वह पिछले कुछ सालों से अटारी बॉर्डर के पास एक नशा तस्कर मंगल सिंह (सब तहसील अटारी, अमृतसर पंजाब) के संपर्क में है और लगातार हेरोइन की तस्करी प्रदेश के ऊना, मंडी और सोलन जिले में कर रहा है.