हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कार चोर बना नशे का सौदागर, पुलिस ने 18.82 ग्राम चिट्टे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

सोलन पुलिस ने गशत के दौरान एक युवक की तलाशी लेने पर उससे 18.82 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को कुछ समय पहले कार चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है.

concept

By

Published : Aug 21, 2019, 2:49 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 3:18 PM IST

सोलनः नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोलन पुलिस को आए दिन सफलता मिल रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. सोलन पुलिस को अंदेशा है कि बीते दिनों चिट्टे के सप्लायरों पर की गई कार्रवाई के बाद अब कड़ियां जुड़नी शुरू हो गई हैं.

वीडियो

सदर पुलिस टीम ने कुपवी के युवक संतोष (21) से 18.82 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस को यह सफलता शहर के सर्कुलर रोड पर मिली है. जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर जब उक्त युवक को तलाशी ली गई तो इसके पास से चिट्टा बरामद हुआ. एएसपी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जारी है.

गौर रहे कि आरोपी संतोष को पुलिस कुछ समय पहले कार चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है. चिट्टे के मामले में सदर पुलिस टीम पिछले 4 दिनों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.


ये भी पढ़ें- सोलन पुलिस की नशे पर सर्जिकल स्ट्राइक जारी, चिट्टे और नकदी के साथ दबोचे 2 नाइजीरियन

Last Updated : Aug 21, 2019, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details