सोलन: हिमाचल में भले ही सरकार और पुलिस प्रशासन नशे पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन प्रदेश में मौजूद नशेड़ी नशा तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. सोलन पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की बस में सवार निरमंड कुल्लू निवासी से 21.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुरूवार देर शाम परवाणू-शिमला एनएच पर धर्मपुर के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान हरियाणा रोडवेज की बस (एचआर47डी-0577) को चेकिंग के लिए रोका गया.