हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal News: ऑनलाइन गेमिंग में हार गया 10 लाख रुपये, चाकू की नोक पर किया लूटपाट का प्रयास, मोहाली से गिरफ्तार, MBA पास है आरोपी - officer colony loot Case

सोलन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. डिलीवरी ब्वॉय बनकर चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने मोहाली से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं, सोलन एसपी ने बड़ा खुलासा किया है. पढ़ें पूरी खबर...

solan police arrested accused from mohali
सोलन पुलिस ने बदमाश को मोहाली से किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 18, 2023, 7:06 PM IST

सोलन एसपी गौरव सिंह का बयान

सोलन:प्रदेश के सोलन शहर के ऑफिसर कॉलोनी में बीते 3 अगस्त को डिलिवरी ब्वॉय बनकर चाकू की नोक पर लूट का प्रयास करने के आरोपी को सोलन पुलिस ने मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि इस घटना को अंजाम देने वाला युवक सोलन के ऑफिसर कॉलोनी का ही रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी ऑनलाइन गेमिंग में करीब 10 लाख रुपये हार गया और इसकी भरपाई के लिए ऑनलाइन लोन के चक्कर में फंस गया. लोन चुकाने के दबाव में युवक ने सोलन में अपने घर में भी चोरी की.

मोहाली से गिरफ्तार किया गया आरोपी:जानकारी देते हुए सोलन एसपी गौरव सिंह ने बताया कि ऑफिसर कॉलोनी में हुई चोरी और लूट के प्रयास मामलों की जांच में पुलिस लगी थी. लूट के प्रयास वाली वारदात में आरोपी ने चाकू से एक 18 साल के लड़के पर हमला भी किया था. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और अन्य कड़ियों को जोड़ा गया तो सामने आया कि इन घटनाओं को स्थानीय युवक ने ही अंजाम दिया है. इस आधार पर लोकेंद्र कश्यप को शुक्रवार को मोहाली से गिरफ्तार किया गया है.

'आरोपी को सोलन लाया जा रहा है और मामले की जांच चल रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसके अलावा भी अन्य घटनाओं में भी आरोपी शामिल तो नहीं.':-गौरव सिंह, एसपी, सोलन

एमबीए पास है आरोपी:बताया जा रहा है किआरोपी पढ़ा-लिखा एमबीए डिग्रीधारी है और मोहाली की एक कंपनी में नौकरी करता है. जांच में पता चला है कि आरोपी युवक पिछले 24 साल से अपने माता-पिता के साथ सोलन के ऑफिसर कॉलोनी में रहता है. इसके पास मोहाली में भी फ्लेट है. ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण करीब 10 लाख रुपये हार गया था. वहीं, ऑनलाइन लोन लिया तो देनदारी चुकाने के दबाव में अपने घर में भी चोरी की. बता दें, घटना इसी साल जुलाई माह की है. इस बारे में 7 जुलाई को पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन घर वालों को इसका पता नहीं था कि उनका बेटा ही ऐसा कर सकता है. घर से 3.50 लाख रुपये के गहने चोरी हुए थे.

ये भी पढ़ें:ऊना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी मामले में जम्मू निवासी चोर गिरफ्तार, आरोपी के दो साथी शिमला में सलाखों के पीछे है बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details