परवाणू/सोलन: कर्फ्यू के बीच सोलन पुलिस ने एक कार से अवैध शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को ये कामयाबी भोजनगर-चंमो संपर्क मार्ग पर गश्त के दौरान मिली है.
55 पेटी देसी शराब के साथ 4 गिरफ्तार, नाकाबंदी के दौरान सोलन पुलिस को मिली कामयाबी - 55 पेटी सेल फॉर हरियाणा
सोलन पुलिस ने गश्त के दौरान चार लोगों को अवैध शराब की सप्लाई करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी हरियाणा के बताए जा रहे हैं, जो एक कार में शराब ले जा रहे थे. आरोपियों की गाड़ी से 55 पेटी देसी शराब सेल फॉर हरियाणा बरामद हुई है.
पकड़े गए सभी आरोपी हरियाणा के बताए जा रहे हैं, जो एक कार में शराब ले जा रहे थे. मामले पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल, कर्फ्यू के दौरान पुलिस टीम परवाणू भोजनगर-चंमो मार्ग पर गश्त पर थी. इसी बीच एक गाड़ी को जब तलाशी के लिए रोका तो उसमें से देसी शराब की 55 पेटी सेल फॉर हरियाणा बरामद हुई है. इस पर दोनों कार चालकों गुरदेव सिंह निवासी गांव जोलूवाल नानकपुर तहसील कालका जिला पंचकूला हरियाणा और राकेश निवासी गांव वाडगोदाम तहसील कालका जिला पंचकूला हरियाणा, भानू निवासी गांव वाडगोदाम तहसील कालका जिला पंचकूला हरियाणा, मजिंद्र सिंह निवासी गांव वसोला तहसील कालका जिला पंचकूला हरियाणा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एएसपी सोलन डॉ. शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लॉकडाउन के समय में भी सोलन पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम जारी है और आए दिन पुलिस नशाखोरों की धरपकड़ कर रही है.