सोलन:हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में सोलन पुलिस को सफलता मिली है. मामले में पुलिस ने चिट्टा सप्लायर और खरीरदार को 20.65 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी को एलडी कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को चार दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मामला सोलन जिले का है. दरअसल 16 जुलाई को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने अणु गांव में एक आरोपी निहाल ठाकुर को 20.65 ग्राम चिट्टे के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चिट्टा सप्लायर पवनप्रीत के बारे में बताया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चिट्टा सप्लायर को कल 20 जुलाई को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को एलडी कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी गौरव सिंह ने बताया आरोपी निहाल घर में ही चिट्टे का व्यापार करता था. पुलिस ने इसके कब्जे से चिट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने निहाल से इस चिट्टे के सप्लायर की जानकारी जुटाई. जिसमें पता चला की यह खेप उसने सप्लायर से 58,000 रुपये में खरीदा था. जिसके बाद सप्लायर पवनप्रीत को सोलन पुलिस की स्पेशल टीम ने मोहाली से गिरफ्तार कर लिया.