सोलन: लॉकडाउन व कर्फ्यू के बीच भी नशा तस्कर और नशे का सेवन करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. वे किसी न किसी तरीके से सक्रिय होकर अपने काम में लगे हैं. दूसरी ओर पुलिस भी ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने में पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी बीच सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने एक सूचना के आधार पर एक फ्लैट पर छापा मारकर चिट्टा बरामद करने में कामयाबी हासिल की है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने फ्लैट से चिट्टा बेचने का कार्य कर रहा है. इसी आधार पर पुलिस ने रेड टीम तैयार करके छापामारी की और पुलिस को कामयाबी भी मिली. एएसपी शिव कुमार शर्मा ने कहा कि एसआईयू की टीम को सूचना मिली कि सुरेश ठाकुर नाम का व्यक्ति शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में अपने फ्लैट से चिट्टा बेचने का कार्य कर रहा है.
सोलन पुलिन ने फ्लैट में मारा छापा, चिट्टे के साथ एक गिरफ्तार
सोलन पुलिस ने फ्लैट में छापा मार कर एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
व्यक्ति सोलन में ड्रग्स के साथ पकड़ा गया
इस सूचना पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के फ्लैट पर रेड मारी और तलाशी ली. इस दौरान अलमारी के लॉकर के अंदर एक पारदर्शी प्लास्टिक पाउच में 15.7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई चल रही है.
ये भी पढ़ें:फार्मा उद्योगों में बायोमेट्रिक मशीनों से नहीं लगेगी हाजिरी, कर्मचारियों का करना होगा स्वास्थ्य बीमा