हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, इस साल 100 मामले दर्ज, 210 आरोपी गिरफ्तार - सोलन क्राइम न्यूज

Solan Police Action on Drug Peddlers: सोलन पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है. इस साल में अब तक सोलन पुलिस ने चिट्टे के 100 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें 210 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. जिसमें 5 नाइजीरियन भी शामिल हैं.

Solan Police Action on Drug Peddlers
नशा तस्करों पर सोलन पुलिस की कार्रवाई

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 9:58 AM IST

सोलन:नशे के खिलाफ सोलन पुलिस ने जिले में एक विशेष अभियान चलाया हुआ है. इसी के तहत सोलन पुलिस टीमें बनाकर बाहरी राज्यों में भी दबिश दे रही है और नशे के कारोबारियों पर नकेल कस रही है. सोलन पुलिस के अनुसार इस साल अब तक जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत 100 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें 210 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमें से 7 मुख्य सरगना शामिल हैं. वहीं, सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में 5 नाइजीरियन मूल के व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है.

एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने बताया कि 15 नवंबर को थाना परवाणू की टीम ने गश्त के दौरान एक ऑल्टो कार में टीटीआर चौक पर इंटरसेप्ट किया गया जो चंडीगढ़ से सोलन को जा रही थी. कार में बैठे युवकों की जब तलाशी ली गई तो इनके पास से 18.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. आरोपियों की पहचान रोहित चौहान, निवासी बद्दी व रोहित, निवासी नेपाल और हाल, निवासी किराएदार सपरून के रूप में हुई. जिन्हें सोलन पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया गया और इनसे इस चिट्टे की खेप के सप्लायर बारे पूछताछ की गई.

नाइजीरियन करता था चिट्टा सप्लाई: एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने बताया कि नेपाली आरोपी रोहित के खिलाफ सोलन जिले में चिट्टा तस्करी के 3 केस दर्ज हैं. जिनमें से एक में यह 50 ग्राम से ज्यादा चिट्टे के साथ गिरफ्तार हुआ था और यह हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था. आरोपी रोहित साल 2015 से दिल्ली से अफ्रीका मूल के व्यक्ति से चिट्टा लाकर सोलन जिले में तस्करी का काम करते थे. जांच में पाया गया कि आरोपी चिट्टे की इस खेप को दिल्ली में रहने वाले एक नाइजीरियन चिट्टा तस्कर Ugochukwu Alasonye से लेकर आये हैं. जिसके बाद सोलन पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित की और वीरवार को टीम ने आरोपी नाइजीरियन को दिल्ली से गिरफ्तार करके परवाणु लेकर आई.

नशे की जद में हमीरपुर-सोलन के युवा: सोलन पुलिस के अनुसार यह आरोपी पिछले कुछ सालों से चिट्टा तस्करी का काम कर रहा है और हिमाचल प्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यों के युवाओं को चिट्टा सप्लाई करता है. इसके हाल ही के संपर्कों में जिला हमीरपुर और सोलन के ज्यादा युवा पाए गए हैं. इस विदेशी आरोपी के पास कोई वैलिड पासपोर्ट या वीजा नहीं है. आरोपी का पासपोर्ट कुछ महीने पहले एक्सपायर हो चुका है और यह गैर कानूनी तरीके से भारत में रह रहा है. पुलिस ने इसके खिलाफ फोरनर एक्ट की धारा 14 के अंतर्गत भी कार्यवाही की. पासपोर्ट एक्सपायर होने पर इसे इसके मकान मालिक द्वारा किराए के मकान से निकाला भी जा चुका है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

सोलन जिले में चिट्टे के मामले: इस साल अभी तक सोलन पुलिस ने 100 मामले चिट्टे के दर्ज कर लिए हैं, जिसमें 210 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाहरी राज्यों के 71 आरोपी जिनमें चिट्टे के 57 बड़े सप्लायर हैं. जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें 5 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है. इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाए जा रहे चिट्टा तस्करी के 8 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्कों को ध्वस्त कर दिया गया है, जिससे हजारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है.

ये पढे़ं:नशा कारोबारियों के खिलाफ एक्शन मोड में शिमला पुलिस, इस साल अब तक 638 नशा तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details