हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, इस साल अब तक एनडीपीएस एक्ट में 104 मामले दर्ज, 217 आरोपी गिरफ्तार - सोलन नशा तस्करी के मामले

Solan Police Action Against Drugs: सोलन पुलिस की नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इस साल अब तक पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में 104 मामले दर्ज किए हैं. वहीं, अब तक 217 आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 8:46 AM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, हिमाचल पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोलन पुलिस भी जिला में नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है. जिसके तहत इस साल जनवरी से 10 दिसंबर तक पुलिस ने 104 एनडीपीएस के मामले दर्ज कर चुकी है. साथ ही 217 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

चिट्टा तस्करी के मामलों को लेकर लगातार सोलन पुलिस बाहरी राज्यों में दबिश दे रही है. जिसके तहत पुलिस अब तक 73 बाहरी राज्यों के लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें 5 अफ्रीकी मूल के लोग भी शामिल है. डीएसपी सोलन भीष्म सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर को सोलन जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने दो युवक जो सोलन शहर में नौजवानों को चिट्टा बेचने की फिराक में थे, उन्हें 10 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया. मामले में थाना सदर सोलन में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर मामले की जांच की गई, जिसमें पता चला कि यह दोनों आरोपी इस चिट्टा को एक मोहाली से एक चिट्टा तस्कर जगसीर (जैस) से खरीद कर लाये थे. इन युवकों ने जैस से व्हाट्सएप में बातचीत के माध्यम से इस चिट्टे की खरीद की थी. पुलिस ने मामले में जैस की सारी डिटेल्स हासिल की. जिसके बाद पुलिस ने नशा तस्करी नेटवर्क पर नजर बनाई. जिसमें आरोपी जैस की उसकी लोकेशन मोहाली पंजाब में पाई गई. जिसके बाद सोलन पुलिस मोहाली के लिए रवाना पहुंची और आरोपी जगसीर सिंह (जैस) को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डीएसपी सोलन भीष्म सिंह ने बताया इसके साथ ही एक अन्य मामले में 3 दिसंबर को सोलन पुलिस टीम ने सनवारा के समीप एक कार को इंटरसेप्ट किया, जिसमें दो युवक सौरव भंडारी और सुदर्शन की तलाशी ली. इस दौरान दोनों के पास से 7.47 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई. जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों का 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. मामले में अभी भी जांच जारी है. उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 9 बड़े अंतरराज्यीय नेटवर्कों को सोलन पुलिस द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है, जिससे हजारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है.

ये भी पढ़ें:मणिकर्ण घाटी में चरस समेत युवक गिरफ्तार, कुल्लू में नशा तस्कर हो रहे बेखौफ!

ABOUT THE AUTHOR

...view details