हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में सड़क पर पलटी सेब से लदी पिकअप, पुलिस पर मदद के बजाय थप्पड़ मारने का आरोप - सोलन पुलिस पर आरोप

सोलन में आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के पास एक सेब लदी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप चालक का आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मदद के बजाय उनके साथ दुर्व्यवहार किया. वहीं, इस मामले में एएसपी अशोक वर्मा का कहना है कि उनके संज्ञान में अब तक ऐसा कोई मामला नहीं है. यदि ऐसा कुछ हुआ तो इसकी जांच की जाएगी.

solan-police-accused-of-misbehaving-with-pickup-driver
फोटो.

By

Published : Sep 21, 2021, 1:43 PM IST

सोलन: प्रदेश में जहां एक तरफ हिमाचल पुलिस की कार्यशैली मानवता की मिसाल पेश करती नजर आती है. वहीं, कुछ पुलिस कर्मियों की वजह से पुलिस महकमे को शर्मिंदगी भी उठानी पड़ रही है. ऐसा ही एक मामला सोलन में देखने को मिला. जहां, मंगलवार की सुबह सोलन के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के समीप गहरे मोड़ पर एक सेब से लोड पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई.

हद तो तब हो गई जब बड़ी मुश्किल से पलटी हुई गाड़ी से चालक पिकअप से बाहर निकला और तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका चालान काट दिया और जब चालक ने चालान जमा करने की बात कही तो पुलिस ने चालक को थप्पड़ मार दिया. हालांकि, होना ऐसा चाहिए था कि घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया जाता और उसके बाद कार्रवाई की जाती, लेकिन सोलन पुलिस घायल चालक को मारने पर तुली रही.

वीडियो.

पिकअप चालक यासिम ने बताया की रोहड़ू के बागी टिक्कर से परवाणु सेब मंडी के लिए जा रही थे. पिकअप में दो लोग सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि जैसे ही वे बाईपास पर पहुंचे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. बड़ी मशक्कत से सभी गाड़ी से बाहर निकले. आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मदद के बजाय उनका चालान काट दिया. इतना ही नहीं उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया.

इस मामले में जब एएसपी अशोक वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में अब तक ऐसा कोई मामला नहीं आया है. यदि ऐसा कुछ हुआ तो इसकी जांच की जाएगी. गौरतलब है कि प्रदेश में सेब सीजन के चलते आए दिन कहीं न कहीं सेब ले जा रहे वाहन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. वहीं, इस तरह के मामले पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी के एक बोर्डिंग स्कूल में 40 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया आइसोलेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details