हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Solan News: 1 साल पहले बनी शामती बाईपास सड़क गड्ढों में तब्दील, अचानक सीएम के सोलन दौरे के बाद हरकत

ऐसा आपने हर जगह देखा होगा कि किसी VIP या फिर VVIP के आने पर नजारा बदल दिया जाता है और हकीकत कुछ और होती है. ऐसा ही कुछ सोलन में हुआ जब सीएम सुखविंदर सिंह ने आना था. पढ़ें पूरी खबर... (Solan News) (Shamti bypass road) (CM Sukhvinder Singh Sukhu)

Solan News, Shamti bypass road
Solan News

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 5:11 PM IST

सोलन से ETV BHARAT संवाददाता योगेश शर्मा की रिपोर्ट.

सोलन:हिमाचल के जिला सोलन शहर के शामती बाईपास सड़क पर पड़े गड्ढों को भरने का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग सोलन ने शुरू कर दिया है, लेकिन आज सीएम सुक्खू का सोलन द्वारा है ऐसे में विभाग पूरी तरह से स्टार हो चुका है आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सोलन दौरे पर हैं. ऐसे में उनके दौरे को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग सोलन हरकत में आया है और आनन-फानन में सड़क पर पड़े गड्ढों को भरने का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-HRTC की लगेज पॉलिसी के बारे में व्हाट्सएप ग्रुप में की चर्चा, प्रबंधन ने नौकरी से निकाले दो कंडक्टर, सरकार से न्याय की गुहार

सोलन शहर का शामती बाईपास जब से बना है तब से लेकर यह विवादों में है, क्योंकि उद्घाटन के 10 दिनों बाद ही सड़क पर गड्ढे पड़ चुके थे. जगह-जगह सड़क धंस चुकी थी जिस कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, आज भी यहां पर स्थिति वैसी ही है, लेकिन आज सीएम सुक्खू का सोलन द्वारा होने के चलते पीडब्ल्यूडी विभाग सोलन हरकत में आया है और इसको ठीक करने का कार्य किया जा रहा है.

PWD विभाग के कर्मचारी गड्ढों को भरते हुए.

ये भी पढ़ें-Himachal Weather Update: हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू, 2 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी

वहीं, जब इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग सोलन मंडल के एक्सईएन रवि भट्टी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से जिले की अधिकतर सड़कों को नुकसान पहुंचा है. ऐसे में शामती बाईपास सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसे दुरुस्त करने का कार्य विभाग द्वारा समय-समय पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क ठीक हो इसके लिए लगातार पीडब्ल्यूडी विभाग कार्य कर रहा है.

ये भी पढ़ें-Himachal Crypto Currency Scam: ईडी की रडार पर हिमाचल-पंजाब की 5 महिलाएं, स्कीम चलाकर करती थी लोगों से ठगी!

दूसरी तरफ यहां से गुजरने वाले चालकों ने सड़क की दुर्दशा को लेकर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब से यह सड़क बनी है तब से पूरी तरह से खराब है जगह-जगह पर गड्ढे पड़े हैं और यहां पर रोजाना दुर्घटनाएं भी सामने आ रही है, लेकिन प्रशासन इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. सड़क की हालत खराब है. बहरहाल जब से शामती बाईपास बना है तब से इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. लगातार इसकी गुणवत्ता को लेकर राजनीतिक पार्टियों के लोग भी सवाल खड़े कर चुके हैं, लेकिन जिस तरह से व्यवस्था परिवर्तन की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार व्यवस्था को ठीक करने का दावा कर रही है वह सिर्फ बातों में ही है, क्योंकि जमीनी स्तर पर इसको लेकर कुछ भी नहीं किया जा रहा है. बहरहाल सड़क को लेकर अब पीडब्ल्यूडी विभाग क्या करता है यह देखने लायक होगा.

ये भी पढ़ें-Himachal Snowfall: सफेद चादर में लिपटी हिमाचल की पहाड़ियां, कुल्लू-मनाली और लाहौल घाटी में बर्फ'भारी', रोहतांग दर्रा में स्नोफॉल के बीच झूमे पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details