सोलन:सोमवार को नगर निगम सोलन में मेयर डिप्टी मेयर चुनाव के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पाई है अब तीन दिनों के भीतर चुनाव करवाए जाएंगे. सोमवार शाम करीब 4 बजे तक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार अधिकारी करते रहें, लेकिन सिर्फ एक निर्दलीय पार्षद ही इस चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के पहुंचे थे, निर्दलीय पार्षद वार्ड नंबर 1 से मनीष इस दौरान चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे अन्य कोई भी बीजेपी कांग्रेस का पार्षद इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने नहीं पहुंचा.
अब तीन दिनों के भीतर इस प्रक्रिया को पूरा किया जाना है हालांकि जो प्रशासन द्वारा इससे पहले अधिसूचना जारी की गई थी वो 4 दिसम्बर को चुनाव प्रक्रिया पूरी होनी थी, लेकिन कोरम पूरा न होने पर यह प्रक्रिया 5 दिसंबर को पुरी की जानी थी, लेकिन अब प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी की गई है कि अगले तीन दिनों में चुनाव प्रक्रिया पुरी की जाएगी.
अगले तीन दिनों में होगी चुनाव प्रक्रिया पूरी:एडीसी सोलन अजय यादव ने कहा कि आज चुनाव प्रक्रिया को लेकर प्रक्रिया रखी गई थी, लेकिन आज सिर्फ एक ही निर्दलीय पार्षद इस चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे,चार बजे तक कांग्रेस भाजपा के कोई भी अन्य पार्षद इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए नहीं आए थे,ऐसे में आगामी तीन दिनों में इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और इसके लिए तिथि और वेन्यू जल्द ही निर्धारित कर लिया जाएगा.
चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पहुंचा, भाजपा कांग्रेस का अपना अंदरूनी मामला':वहीं, चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने पहुंचे निर्दलीय पार्षद मनीष ने कहा कि आज प्रशासन की ओर से चुनाव प्रक्रिया को लेकर कार्यक्रम रखा गया था आज अकेले वह पार्षद इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे क्योंकि वह वार्ड का और शहर का विकास चाहते हैं भाजपा कांग्रेस के पार्षद क्यों इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए नहीं आए वह उनका अंदरूनी मामला है, लेकिन प्रशासन द्वारा अब जब तिथि निर्धारित की जाएगी तो वह निर्धारित समय पर कार्यक्रम में पहुंचेंगे.