हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mukesh Agnihotri: फोरलेन निर्माण कंपनी पर भड़के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, खड़े किए गंभीर सवाल - मुकेश अभिनेत्री फोरलेन निर्माण कंपनी पर भड़के

डिप्टी सीएम मुकेश अभिनेत्री ने आज चंडीगढ़-शिमला NH 5 का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. वही, फोरलेन निर्माण को लेकर सवाल उठाए. इतना ही नहीं उन्होंने एनएच निर्माण कंपनी के कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े किए.

Deputy CM Mukesh Agnihotri
मुकेश अभिनेत्री का फोरलेन निर्माण कंपनी पर आरोप

By

Published : Aug 12, 2023, 6:43 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 7:16 PM IST

फोरलेन निर्माण कंपनी पर भड़के डिप्टी सीएम

सोलन: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चंडीगढ़-शिमाल एनएच 5 पर चक्कीमोड़ के पास निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने एनएच निर्माण कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा पहाड़ों की कटिंग का मलबा पहाड़ों में लगाकर फोरलेन का निर्माण किया गया है. जिसका नुकसान आज जनता भुगत रही है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा जब वह पिछले कांग्रेस कार्यकाल में इंडस्ट्री मिनिस्टर थे. तब भी उन्होंने फोरलेन निर्माण को लेकर कंपनी द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर सवाल उठाए थे, लेकिन तब भी कंपनी ने नहीं सुना. जिसका खामियाजा आज लोगों को भुगतना पड़ रहा है, जो आज सबके सामने देखने को मिल रहा है.

उन्होंने कहा पहाड़ का पत्थर पहाड़ में ही लगाकर, जिस तरीके से फोरलेन का निर्माण हुआ है, वह गलत है. इसकी वजह से आज फोरलेन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. चंडीगढ़ शिमला एनएच पांच कभी बंद नहीं होता था, लेकिन आज यह बंद हो रहा है. इसको लेकर केंद्र सरकार से भी बात की गई है और उन्हें भी इस बारे में अवगत करवाया गया है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा इसी के साथ-साथ प्रदेश में अन्य विभागों को भी नुकसान देखने को मिला है. आईपीएच विभाग को अब तक प्रदेश में साढ़े 1600 करोड़ का नुकसान हुआ है. जिसके बारे में उन्होंने केंद्र से भी बात की है. वही एचआरटीसी विभाग को भी रोजाना 30 से 35 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है. इन सब बातों को ध्यान में रखकर सरकार कार्य कर रही है और इसके बारे में केंद्रीय नेताओं को भी बताया गया है.

ये भी पढ़ें:Himachal Monsoon: यहां जिंदगी की राह आसान नहीं! पीठ पर राशन और 20 KM खड़ी चढ़ाई, उफनती नदी नाले को टूटे पेड़ के सहारे पार करने को मजबूर ग्रामीण

Last Updated : Aug 12, 2023, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details