हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में अवैध माइनिंग को लेकर खनन विभाग सख्त, इस साल 491 मामलों में वसूला ₹33 लाख जुर्माना - Solan Mining Dept recovered Rs 33 lakh fine

सोलन में अवैध माइनिंग को लेकर खनन विभाग एक्शन मोड में है. बीबीएन क्षेत्र में इलीगल माइनिंग पर शिकंजा कसने के लिए नाईट रेडिंग की जा रही है. वहीं, इस साल अबतक खनन विभाग ने 491 मामलों में वसूला 33 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला है. पढ़ें पूरी खबर...

Solan Mining Dept recovered Rs 33 lakh fine
सोलन में इलीगल माइनिंग को लेकर खनन विभाग सख्त

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 4:50 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 10:59 PM IST

जिला खनन अधिकारी दिनेश कुमार कौंडल का बयान

सोलन:हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में अवैध माइनिंग को लेकर खनन विभाग लगातार शिकंजा कस रहा है. इसको लेकर सोलन में अवैध खनन पर नजर रखने के लिए रात में भी गश्त की जा रही है. जिला खनन अधिकारी दिनेश कुमार कौंडल ने बताया कि विभाग लगातार सोलन जिले में रात में गश्त कर रहा है. फिलहाल जिले में कोई भी इलीगल माइनिंग नहीं की जा रही है, फिर भी कोई यदि अवैध खनन सोलन में होती है तो उसको लेकर लगातार विभाग अलर्ट मोड पर है, इसके लिए सिस्टम भी बनाया गया है.

खनन अधिकारी दिनेश कुमार कौंडल ने कहा कि एनजीटी की ओर से जारी किए गए निर्देशों के लेकर सोलन में अवैध खनन के खिलाफ लगातार विभाग कार्य कर रहा है, उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों को भी इलीगल माइनिंग को लेकर पावर दी गई है और उनसे भी प्रोग्रेस रिपोर्ट हर महीने की मांगी जा रही है.

"खनन विभाग सोलन में लगातार नाइट रेडिंग जिला कर रहा है. यदि कोई अवैध खनन सोलन में होती है तो उसको लेकर लगातार विभाग अलर्ट मोड पर है, उसके लिए सिस्टम भी बनाया गया है. अभी तक विभाग इसमें 33 लाख रुपये जुर्माना भी वसूल चुका है.":-दिनेश कुमार कौंडल, जिला खनन अधिकारी, सोलन

दिनेश कुमार कौंडल ने कहा अभी तक औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में विभाग 491 सोलन अवैध खनन के केस डिडेक्ट कर चुका है. इनमें से 249 कंपाउंड भी हो चुके हैं. बाकी मामलों को कोर्ट में अभी भेजा जाना है. दिनेश कुमार कौंडल ने कहा कि अभी तक विभाग इसमें 33 लाख रुपये जुर्माना भी वसूल चुका है, उन्होंने इलीगल माइनिंग को लेकर लोगों से आग्रह किया है कि यदि उन्हें इस तरह की सूचना मिलती है तो इसकी सूचना प्रशासन को दे वे इस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें:त्योहारों में मिलावटखोरों के खिलाफ फूड सेफ्टी विभाग की कार्रवाई, सोलन में 39 में से 10 सैंपल फेल

Last Updated : Nov 13, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details