हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन नगर निगम की अधिसूचना जारी, वार्डों की सीमाओं का भी हुआ निर्धारण - सोलन नगरनिगम

सोलन में सभी वार्डों की सीमाओं को निर्धारित किया गया है. इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. सोलन नगरनिगम ने वार्डों की सीमाओं को लेकर निर्धारण किया और अधिसूचना भी जारी की है.

solan
solan

By

Published : Oct 31, 2020, 7:11 PM IST

सोलन: राज्य सरकार ने सोलन नगर निगम की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही वार्डों की सीमाओं का निर्धारण भी कर दिया गया है. इसमें 17 वार्ड होंगे.

पहले वार्ड में रबौन ,आंजी, वार्ड-रेलवे लाइन से नीचे का एरिया, एससीईआरटी, माहूंनाग मंदिर, नेगी कॉलोनी, डीपीएस स्कूल, आंजी क्षेत्र हैं. दूसरे वार्ड में देउंघाट, उदय बिहार, पंच परमेश्वर मंदिर से दादा चेला राम आश्रम, सुबाथू रोड रोड से उपर के ऊपर का एरिया शामिल है. तीसरे वार्ड में रेलवे स्टेशन, सोलन-सुबाथू रोड के तार फैक्ट्री नीचे का एरिया, सुगंधा अपार्टमेंट, आईटीआई एरिया, रेलवे स्टेशन, चिल्ड्रन पार्क का कुछ एरिया, हिमानी और पैरागॉन होटल शामिल है.


चौथे वार्ड में कथेड़ बाइपास, आईटीआई का साथ लगता एरिया, मालरोड का नीचे का एरिया, एनएच बाइपास से आश्रय गौसदन शामिल हैं. पांचवे वार्ड में बसाल, सेंट्रल जेल से इनकम टैक्स कार्यालय एरिया, वावरा, हिमुडा कॉलोनी, बसाल हेलीपेड, जराश का कुछ हिस्सा, बनाल फ्लेट्स, सूरी फ्लेट्स, बुधराम व रतन सिंह के फ्लेट्स, चंबाघाट चौक हैं.

वार्ड नं. 6 में चंबाघाट, एनएच स्थित जयभोले स्टील कंपनी से लेकर सलोगड़ा बस स्टॉप, कथोग, शिव मंदिर से तरनतारन ढाबा, कृषि विभाग कार्यालय, डीएमआर, फ्रेंड्स कॉलोनी, ग्रीन वैली रेलवे स्टेशन सलोगड़ा है. वार्ड 7 में मोहन पार्क, चंबाघाट से लेकर बेरखास के नीचे का नाला, चेस्टर हिल्स, नडोह पाथ, जौणाजी रोड पाथ, गंज बाजार चौक, ओल्ड बस स्टेंड टू आर्मी एरिया, चंबाघाट चौक तक है. वार्ड नं. 8 में जवाहर पार्क, मयूर होटल, अप्पर बाजार के दाईं ओर का एरिया, गंज बाजार, चौक बाजार, बाण मौहल्ला, ठोडो ग्राउंड का कुछ हिस्सा , राजगढ़ रोड, ओल्ड डीसी ऑफिस शामिल है.

वार्ड नं. 9 में ठोडो ग्राउंड, सर्कुलर रोड से लक्कड़ बाजार, राजगढ़ रोड-कोटलानाला चौक के साथ लगते क्षेत्र, धोबीघाट आदर्शनगर से कारगिल कॉलोनी, से ओल्ड डीसी ऑफिस से राजगढ़ रोड, और राजगढ़ रोड के नीचे का एरिया पालिका बाजार से हरी मंदिर और ठोडो ग्राउँड बस स्टेंड के क्षेत्र शामिल है. वार्ड नं. 10 में जौणा जी रोड, इस वार्ड के अंतर्गत जोणाजी रोड से शक्तिनगर प्राइमरी स्कूल नडोह , बजरोल गांव नाला और जौणाजी रोड, जौणाजी रोड से शिल्ली, रोड नज़दीक शूलिनी मंदिर से चौक बाजार से आगे गंज बाजार दुर्गा मंदिर से जौणाजी रोड क्षेत्र शामिल है.

वार्ड 11 व्वायज स्कूल, शिल्ली रोड के दाई ओर के क्षेत्र से बजरोल नाला, जौणाजी रोड का उपर वाला हिस्सा गलानग को जाने वाली सड़क से गांव भालो की सीमा से डीएफओ ऑफिस , फोरेसट रोड से चौरी घाटी से वापिस एमसी के मुख्य टैंक तक, चांद बिल्डिंग से हॉस्पिटल रोड से शिल्ली रोड तक के क्षेत्र शामिल है. वार्ड 12 ऑफिसर कॉलोनी रोड, ओल्ड सिरमौर रोड नजदीक पुलिस स्टेशन राजगढ़ रोड , लक्कड बाजार रोड अप्पर सा इड एरिया ओल्ड कोर्ट रोड और होस्पिटल रोड के नजदीकी क्षेत्रों को शामिल किया गया है.

वार्ड 13 डिग्री कॉलेज, इस वार्ड में पुलिस स्टेशन नाला से वृंदावन कॉलोनी दाएं साइड का हिस्सा लोअर सेरी की सिमा, डमरोग गांव कुछ हिस्से से लेकर बीएल स्कूल राजगढ़ रोड से शामति तक। शामति के ऑटो स्टेंड से बाईपास रोड, कांवरी गांव के कुछ मकान, शामति बाईपास के नाला होते हुए वापस पुलिस स्टेंशन तक का क्षेत्र शामिल हैं. वार्ड 14 पटराड तहसील वार्ड, इॉस वार्ड मे राजगढ़ रोड, इलाहबाद बैंक से शामति तक के सड़क से निचले हिस्से, शामति नेगी कॉलोनी के साथ लगते हिस्से विश्वास पब्लिक स्कूल साइंटिस्ट कॉलोनी , ओल्ड बॉयज होस्टल के नीचे का क्षेत्र , पटरार गांव और तह सील क कार्यालय का हिस्सा शामिल है.

वार्ड 15 सन्नी साइड में सीजेएम रेजिडेंस से ओल्ड डीसी ऑफिस के ऊपर का हिस्सा, धोबीघाट रोड, सरदार मौहल्ला, स्वराज भवन, रेलवे टनल का एरिया, जिला न्यायालय और मोदी भवन से वापस सीजेएम रेजिडेंस का क्षेत्र इसमें शामिल रहेगा.

वार्ड -16 कलीन,बाइपास लाल बत्ती के दाईं ओर रेलवे लाइन ट्रेक और टनल के साथ लगते नाला, हाउसिंग बोर्ड के दाईं और के हिस्से, सेर कलीन के क्षेत्र शामिल किए गए हैं. वार्ड-17 हॉउसिंग बोर्ड, कमल ऑर्चड से नेशनल हाईवे पर स्थित रेन शेल्टर होते हुए कुमारहट्‌टी बाइपास एलआईसी ऑफिस, हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मेन गेट 17 ए फेज टू के बाईं ओर से जाता नाला, एससीईआरटी के साथ लगते का एरिया, फेज वन के बाईं ओर के क्षेत्र से होते हुए वापस कमल ऑर्चर्ड.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय एकता दिवस: सोलन में कांग्रेस ने याद किए महर्षि वाल्मीकि, इंदिरा गांधी और सरदार पटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details