हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन नगर निगम का बजट पेश, सोलर सिटी से लेकर पार्किंग तक खर्च होंगे करोड़ों

सोलन नगर निगम की मेयर पूनम ग्रोवर ने मंगलवार को निगम का बजट पेश किया. बजट में शहर के विकास के लिए करोड़ों रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. इसमें सोलन शहर में जगह-जगह पार्किंग से लेकर सोलन को सोलर सिटी बनाने का रोडमैप भी तय किया गया है.

Solan Municipal Corporation
नगर निगम सोलन का कार्यालय.

By

Published : May 16, 2023, 8:52 PM IST

Updated : May 16, 2023, 9:29 PM IST

जानकारी देते हुए नगर निगम की मेयर पूनम ग्रोवर.

सोलन:मंगलवार को सोलन नगर निग का दूसरा बजट पेश किया गया. नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने सभी पार्षदों के सामने इस बजट को रखा. मेयर ने नगर निगम की वित्तीय स्थिति के अलावा भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया. मेयर पूनम ग्रोवर ने 193 करोड़ 75 लाख 83 हजार रुपए का बजट पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि निगम की वित्तीय स्थिति संतोषजनक नहीं है और इसकी जानकारी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल और निगम के सभी पार्षदों को भी दी गई है. उन्होंने अपील की है कि नगर निगम की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने और शहर के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं.

बजट में विकास का रोडमैप- बजट के दौरान मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया कि नगर निगम सोलन द्वारा सड़कों किनारे रेलिंग डंगे और सीढ़ियों का निर्माण करने के साथ ही शहर में जगह-जगह पर स्ट्रीट लाइटें लगाने और पार्कों के रख रखाव के लिए कार्य किया जाएगा. मेयर ने बजट के दौरान कहा कि जहां जहां भी शहर में खाली जगह पड़ी है वहां पर पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा, इसी के साथ पानी स्टोरेज टैंक के रखरखाव और पानी सप्लाई स्कीम के रखरखाव के लिए नई योजनाएं लाई जाएगी. इसी के साथ हर वार्ड पार्षद को विकास कार्य के लिए 20-20 लाख रुपए भी जारी किए गए हैं.

  • नगर निगम द्वारा पानी बिलों की लगभग 94 करोड़ रुपए की राशि मार्च 2023 तक जलशक्ति विभाग को बकाया देय है,इसके लिए सरकार से आग्रह किया जाएगा कि सरकार इस देनदारी को समाप्त करें.
  • सोलर सिटी को सोलर सिटी बनाने की ओर कार्य किया जाएगा. इसके लिए ठोड़ो ग्राउंड में निगम सम्पति पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. जिसके लिए बजट में 25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.
  • हर वार्ड में निगम पार्किंग की समस्या को खत्म करने के लिए कार्य करेगी. इसके लिए हर वार्ड में पार्किंग निर्माण किए जाएंगे, इसके लिए बजट में 6.50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
  • शहर में पुरानी पानी सप्लाई स्कीम की पाइपों को बदलने के लिए पानी स्टोरेज टैंकों के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
  • शहर को आकर्षक बनाने के लिए शहर की सीमा के साथ-साथ शहर के मुख्य स्थलों, वार्ड सीमा पर दिशा निर्देश बोर्ड लगाए जाएंगे जिसके लिए 3.40 करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे.
  • शहर में सभी शौचालयों का जीर्णोद्धार किया जाएगा,जिसके लिए बजट में 95 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है, इसके अतिरिक्त नए शौचालयों का निर्माण के लिए जगह का चयन किया जाएगा.
  • शहर के सभी पार्कों में सौंदर्यकरण झूलों और खेल गतिविधियों के लिए 3 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है, इसके तहत शहर के चिल्ड्रन पार्क हमें स्केटिंग रिंक फोर्ड जोहर पार्क में बास्केटबॉल कोर्ट में बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा.
  • शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निगम कार्य कर रही है और इसके लिए शहर में सीसीटीवी कैमरों को लगाने के लिए कुल 55 लाख रुपए खर्च किया जाएगा.

मेरा शहर मेरा योगदान मुहिम-नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने कहा कि मां शूलिनी नगर सोलन शहर लोगों का है ऐसे में इस को लेकर एक नई मुहिम निगम शुरू करने वाली है जिसका नाम है "मेरा शहर मेरा योगदान" इसके तहत शहर में खुले में कूड़ा नहीं फेंका जाएगा. वहीं, गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करके निगम के कर्मचारियों को दिया जाएगा. जल संरक्षण की तरफ भी बढ़ावा दिया जाएगा.

मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया कि पूरे देशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम सोलन ने 31वां स्थान और प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. इसके लिए निगम के कर्मचारी और शहरवासी बधाई के पात्र है. वहीं डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने इस बजट को सराहते हुए कहा कि यह बजट शहर के लोगों के लिए समर्पित है और इसको लेकर आगामी समय में कार्य किया जाएगा.

नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया कि प्रदेश सरकार के सहयोग तथा सोलन विधानसभा क्षेत्र के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के सहयोग व मार्गदर्शन से नगर निगम की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कार्य किया जाएगा और विकास की योजनाएं लाई जाएंगी. उन्होंने नगर निगम सोलन कमिश्नर और समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्य व सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कहा कि भविष्य में भी शहर के चहुंमुखी विकास को लेकर कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:शिमला नगर निगम के मेयर बने सुरेंद्र चौहान, डिप्टी मेयर की कमान उमा कौशल को

Last Updated : May 16, 2023, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details