सोलन:हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच आज लगातार नुकसान देखने को मिल रहा है. शिमला, सोलन, मंडी, कुल्लू हर जगह पर तबाही की खबरें आ रही हैं. सोलन जिले के कंडाघाट उपमंडल के गांव जडोंन में भी बादल फटने की वजह से एक ही परिवार के 7 लोग मौत का शिकार हो गए हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ममलीग तहसील के जडोंन गांव का दौरा किया और प्रभावितों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें यथोचित सहायता का आश्वासन दिया. जडोंन गांव में बादल फटने के कारण हुए भूस्खलन से आज सात लोगों की दुःखद मृत्यु हुई है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रभावित परिवारों से बातचीत कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अपनों की क्षति अपूर्णनीय है और मृतक परिवारों के दुःख को किसी भी प्रकार कम नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि ऐसी दुःखद स्थिति में प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ है. उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को घर बनाने के लिए उचित सहायता एवं अन्य आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी.