सोलन: कुमारहट्टी में असम राइफल्स के 13 जवान और एक महिला की जान लेने वाली इमारत की न्यायिक जांच में अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और खनन विभाग (माइनिंग) के विशेषज्ञ भी जुड़ गए हैं. खनन विभाग यहां सालों पहले बंद हो चुकी रेत की खान का अध्ययन करेगा जबकि एनएचएआई कुमारहट्टी-नाहन मार्ग बनने के दौरान निकले मलबे को सड़क के नीचे फेंकने की जांच करेगा.
खनन विभाग के विशेषज्ञ मिट्टी खोदकर उसमें पाए जाने वाले कणों के आधार पर यह तय करेंगे की रेत की खान से निकले मलबे का कितना असर दुर्घटनास्थल व आसपास की जमीन पर है. एनएचएआई के विशेषज्ञ नाहन मार्ग के नीचे की जमीन की पकड़ का अध्ययन करेंगे. भूगर्भ वैज्ञानिक भी जमीन से मिट्टी के सैंपल लेंगे, जिनकी जांच से जमीन के भविष्य की संभावनाओं को तलाशा जाएगा.