हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में मिली सोलन को तरजीह, 7 लोगों को मिली मिली जगह

By

Published : Mar 13, 2020, 9:30 AM IST

बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों और आमंत्रित सदस्यों की नियुक्ति कर ली है. राजेश कश्यप ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हमेशा से ही सोलन विधानसभा में केंद्र बिंदु रहा है.

BJP State Working Committee
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में मिली सोलन को तरजीह.

सोलन: बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों और आमंत्रित सदस्यों की नियुक्ति कर ली है. इन कार्यसमिति और आमंत्रित सदस्यों में 164 में से 23 अनुसूचित जाति,12 अनुसूचित जनजाति और 13 सदस्य पिछड़े वर्ग से संबंधित हैं.

सोलन से करीब 7 लोगों को कार्यसमिति में जगह दी गई है. इसमें खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया को उपाध्यक्ष ,पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, राजेश कश्यप, पवन गुप्ता, कुमारी शीला, रविन्द्र परिहार और रश्मिधर सूद को सदस्य बनाया गया है. सोलन में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रत्याशी राजेश कश्यप ने सोलन विधानसभा से 7 लोगों को कार्यसमिति में शामिल करने के लिए पार्टी हाई कमान और प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल का आभार व्यक्त किया है.

वीडियो रिपोर्ट.

राजेश कश्यप ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हमेशा से ही सोलन विधानसभा में केंद्र बिंदु रहा है. उन्होंने कहा कि त्रिदेव सम्मेलन हो या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली, हमेशा से ही सोलन विधानसभा में संगठन को मजबूती दिलाने के लिए पार्टी हाईकमान ने विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेशस्तर पर होने वाली रैलियों का आयोजन सोलन में होना गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 चुनाव में पार्टी को मजबूत करने और 2022 चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बूथ और मंडल स्तर पर कार्य किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:शुक्रवार को हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details