सोलन: पहाड़ों परगर्मियों ने दस्तक दे दी है. ऐसे में जंगलों में आग लगने का सीजन भी शुरू होने वाला है. इस बार कम बारिश के चलते सूखे की मार जंगलों तक भी पहुंची है. कम बारिश के चलते इस बार जंगलों में आग लगने की आशंका अधिक जताई जा रही है. इसको देखते हुए वन विभाग सोलन ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं. आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए वन विभाग सोलन द्वारा चीड़ पत्तियों को सड़क किनारे से हटाया जा रहा है, ताकि आज जंगलों तक न पहुंचे. क्योंकि सोलन का अधिकार जंगल चीड़ के पेड़ों से घिरा हुए हैं. ऐसे में आग लगने का ज्यादा खतरा इन पेड़ों से ही होता है.
सैटेलाइट अलर्ट सिस्टम से रखी जाएगी नजर: डीएफओ सोलन कुणाल अंगरिश ने बताया की एक अप्रैल से जंगलों में फायर का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में इसको लेकर जंगलों में फायर लाइन को व्यवस्थित किया जा रहा है. वहीं, सड़क के किनारों पर चीड़ के पत्तों को हटाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ यदि आगजनी की घटनाएं सामने आती हैं तो सैटेलाइट के माध्यम से भी वन विभाग के कर्मचारियों को इसके बारे में पता लग जाता है. उन्होंने बताया कि सैटेलाइट के अलर्ट सिस्टम के माध्यम से वन विभाग के सभी कर्मचारियों को आग लगने की सूचना मिल जाती है. ऐसे में वन विभाग के अधिकारी मौके पर तुरंत पहुंच जाते हैं.