सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार अग्निकांड के मामले सामने आ रहे हैं. सोलन जिले में भी अग्निकांड का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार सोलन शहर के कोटला नाला में आग लगने से एक सब्जी की दुकान जलकर राख हो गई. आग देर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच में लगी है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक सोलन शहर के कोटला नाला में बीती देर रात गंगाराम फ्रूट एवं वेजिटेबल की दुकान के साथ सूरज कश्यप की दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखी सभी सब्जियां और अन्य सामान जलकर राख हो गया. जैसे ही आस-पास लोगों को आग लगने के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया. अग्निशमन विभाग ने भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान का ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया था. दुकानदार ने बताया कि इस अग्निकांड में उसे करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.