सोलन:बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने सोलन में विद्युत कार्यालय सपरून के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सरकार से ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने सहित अन्य मांगों को लेकर मांग की और बिजली बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एम्पलाइज यूनियन विद्युत मंडल के साथ मिलकर रिटायर्ड पेंशनरों ने भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की.
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एंप्लाइज यूनियन के प्रेस सेकेट्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली और बिजली कर्मचारी की कई लंबित मांगों में देरी हो रही है. इसे देखते हुए आज धरना प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल की है. वे उसका स्वागत करते है, लेकिन बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को नजरअंदाज क्यों किया गया है. उन्होंने कहा अफसरशाही बिजली बोर्ड की ओल्ड पेंशन बहाल न करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. सरकार का ओल्ड पेंशन बहाली का राजनीतिक फैसला था, इसको लागू न करना अफसरशाही की सोची समझी साजिश है.