सोलन:जिला सोलन में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने मुहिम चलाई हुई है. जिसे लेकर सोलन पुलिस द्वारा बाहरी राज्यों में भी दबिश दी जा रही है. वहीं, अभी तक 6 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन लोगों को भी नशा तस्करी के मामलों में सोलन पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. ताजा मामले में पुलिस ने चिट्टे तस्करी के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एसपी सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 जनवरी 2024 को सोलन पुलिस की टीम ने एक आरोपी अभिमन्यु नेहरू (उम्र 25 साल) निवासी सिरमौर के कब्जे से 8.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया था. पुलिस ने थाना धर्मपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था. सोलन पुलिस की जांच में आरोपी अभिमन्यु से पता चला कि वह पिछले कुछ समय से एक अन्य आरोपी अंशुमन से चिट्टे की खेप खरीद रहा था, जो की बद्दी में किराए के मकान में रहता है.
पंजाब से 2 तस्कर गिरफ्तार: एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अंशुमन शर्मा (उम्र 27 साल) निवासी सिरमौर को 4 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान अंशुमन से पता चला कि उसे चिट्टे की सप्लाई संदीप कुमार व सुरेन्द्र सिंह नाम के दो व्यक्ति करते हैं, जो कि पंजाब के रहने वाले हैं. जिसके बाद आगामी कार्रवाई करते हुए सोलन पुलिस ने पंजाब में दबिश दी और आरोपी सुरेन्द्र सिंह (उम्र 37 साल) निवासी जालंधर व संदीप कुमार (उम्र 37 साल) निवासी होशियारपुर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी सोलन ने बताया कि दोनों आरोपी पिछले कुछ सालों से चिट्टा तस्करी में संलिप्त हैं. ये चिट्टे की सप्लाई पंजाब बॉर्डर से लेकर बद्दी आदि जगहों पर बेच देते थे.