सोलन:प्रदेश के अस्पतालों में आने वाले मरीजो को बेहतर स्वास्थय सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं. आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत शुरू की गई टेलीमेडिसिन सेवा का जिला सोलन के मरीज लाभ उठा रहे हैं. जिला सोलन के 39 प्राथमिक स्वास्थय केंद्रों और 46 सब सेंटरों में यह सेवा चल रही है. अभी तक 20 हजार से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं.
मरीज विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाइन लेते हैं जानकारी
योजना के अन्तर्गत मरीजों को पीएचसी लेवल पर ही विशेषज्ञ चिकित्सकों से लाभ मिल जाता है. पीएचसी लेवल पर मरीज विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाईन जानकारी लेते हैं और उन्हें दवाईयां भी पहुंचाई जाती हैं. जिला सोलन टेलीमेडिसिन सेवा में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है. जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर वीके गोयल ने बताया कि सरकार के प्रयासों को अब घर के समीप ही लोगों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से विशेषज्ञों से इलाज मिल रहा है. वहीं दवाईयां भी उनके घर द्वार पहुंच जाती है.