सोलन: जिला शिक्षा विभाग को राज्यस्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पहला स्थान मिला है, जिसको लेकर जिले के स्कूलों में खुशी की लहर है. 4 से 7 दिसंबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कुल्लू में आयोजित की गई थी. सालभर चली खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सोलन ने राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया है.
सोलन जिले को राज्य स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान - Solan got Governor trophy
राज्यस्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सोलन जिले ने पहला स्थान प्राप्त किया है. शिक्षा विभाग सोलन के उपनिदेशक जगदीश नेगी ने बताया कि साल भर जिले के स्कूलों चली सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लॉक जिला और राज्य स्तर पर बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 118 अंकों के साथ सोलन जिला को पहला स्थान मिला और इसमे राज्यपाल ट्रॉफी मिली है. (State Level Sports and Cultural Competition) (solan district got first place)
शुक्रवार को शिक्षा विभाग सोलन के उपनिदेशक जगदीश नेगी ने बताया कि सहायक जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में साल भर जिला के स्कूलों चली सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लॉक जिला और राज्य स्तर पर बच्चो ने बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि 118 अंकों के साथ सोलन जिले को पहला स्थान मिला और इसमे राज्यपाल ट्रॉफी मिली है. उन्होंने बताया कि सोलन जिले ने सालभर में 19 ट्रॉफी जीती. वहीं, अन्य 9 ट्रॉफी सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम में जीती है. (Solan got Governor trophy)
ये भी पढ़ें-जनता का फैसला सर्वोपरि, कांग्रेस की पहली कैबिनेट में OPS बहाली का रहेगा इंतजार: सुरेश कश्यप