सोलन: हिमाचल का प्रवेश द्वार माने जाने वाला सोलन जिला कोरोना वायरस से पूरी तरह से मुक्त हो चुका है. कुछ दिन पहले सोलन जिला प्रदेश में कोरोना मामलों में दूसरे स्थान पर था. जिला में शुरुआती तौर में ही 9 मामले सामने आ गए थे, लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस और लोगों ने एकजुटता से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं.
बद्दी के बीबीएन में कोरोना के 6 मामले पॉजिटिव आए थे. वहीं, तीन अन्य मामले तबलीगी जमात से संबंधित थे. जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हॉट-स्पॉट निर्धारित कर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया. वहीं, पूरे जिला में धारा-144 लागू कर दी गई, जिसका सोलनवासियों ने अपने घरों में रहकर पूरी तरह से पालन किया. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासतौर पर ध्यान रखा.