सोलन: देशभर में कोरोना के मामले तो कम हो रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार को विपक्ष ने निशाना जरूर बनाया है. इस कड़ी में पिछले दिनों जहां प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिले.
वहीं, शनिवार को सोलन कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष शिव कुमार की अध्यक्षता में वैक्सीनशन को बढ़ाने के मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. यह ज्ञापन एडीसी सोलन अनुराग चंद्र शर्मा के माध्यम से भेजा गया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने बताया कि जिस तरह वैक्सीन के नाम पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार आम जनता को गुमराह कर रही है उस हिसाब से कोरोना टीकाकरण कभी पूरा नहीं हो सकता.