सोलन: पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार उछाल और बढ़ती महंगाई के खिलाफ सिटी कांग्रेस सोलन ने शुक्रवार को सोलन मॉल रोड पर केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की. इस दौरान बढ़ती महंगाई के लिए कांग्रेस ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने केंद्र सरकार की विदेश नीति को लेकर भी सवाल उठाए.
पीएम मोदी की विफल विदेशी नीति के कारण चीन दिखा रहा आज आंखे
कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि चीन ने 1962 के बाद भारत की तरफ कभी आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं की, लेकिन अब मोदी सरकार की विफल विदेश नीति के कारण चीन इस तरह की हरकत कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब तक केंद्र की मोदी और प्रदेश की भ्रष्ट जयराम सरकार को सत्ता से हटा नहीं लेगी तब तक चैन से नहीं बैठने वाली है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में घोटाले होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.
कांग्रेस कार्यकर्ता डीजल के बढ़े दामों का विरोध करते हुए. सरकार को महंगाई कम करने की जरूरत
कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि जब महंगाई कांग्रेस के समय में बढ़ती थी तो बीजेपी की महिला नेत्रियां चूड़ियां लेकर सड़कों पर उतरती थीं, लेकिन आज वे कहां गई. शिव कुमार ने कहा कि महंगाई पर लगाम लगाने की जरूरत थी.
वहीं, सरकार आए दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोग बिजली की दरों को घटाने की मांग काफी समय से सरकार से कर रहे थे, लेकिन बीते दिनों हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने बिजली की दरों को बढ़ाने का फैसला लिया है, जोकि लोगों के लिए चिंता का सबब बन चुका है. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जल्द महंगाई को कम करने पर विचार करे. ऐसा न करने पर कांग्रेस सड़कों पर उतरने में गुरेज नहीं करेगी.
बता दें कि 23 मई को पेट्रोल 71.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था अब पेट्रोल 77.94 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, डीजल की बात करें तो 23 मई को डीजल 63.10 रुपये प्रति लीटर था अब डीजल 71.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें:सोलन में दो आत्महत्या के मामले आए सामने, जांच में जुटी पुलिस