हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी की गलत नीतियों के खिलाफ जनता ने किया कांग्रेस को समर्थन: शिव कुमार - solan conres press confernce

सोलन नगर निकाय चुनाव में सत्तारुढ़ बीजेपी को कांग्रेस ने पटकनी दे दी है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि प्रदेश की आवाम ने कांग्रेस को समर्थन दिया है. सोलन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान शिव कुमार ने कहा कि जनता का विश्वास कांग्रेस पर था और रहेगा. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी का साम-दाम, दंड-भेद का तरीका भी काम नहीं आया है.

People supported Congress against wrong policies of bjp in solan
बीजेपी की गलत नीतियों के खिलाफ जनता ने किया कांग्रेस को समर्थन: शिव कुमार

By

Published : Jan 11, 2021, 3:49 PM IST

सोलनः नगर निकाय चुनाव में सत्तारुढ़ बीजेपी को कांग्रेस ने पटकनी दे दी है. सोलन जिला के चार नगर निकाय चुनाव में 34 सीटों में से कांग्रेस समर्थित ने 17 सीट पर बढ़त हासिल कर विजय पताका लहरा दी. बीजेपी केवल 14 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. वहीं, 3 आजाद उम्मीदवारों ने नगर निकाय चुनाव में जीत दर्ज की है.

बीजेपी की नजर अब इन आजाद उम्मीदवारों पर टिकी है. आजाद उम्मीदवार अध्यक्ष पद की कुर्सी तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे. वहीं, निकाय चुनावों में मिली बढ़त को लेकर कांग्रेस का कहना है कि जनता ने सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ इन चुनाव में मतदान कर कांग्रेस का साथ दिया है.

वीडियो

आवाम ने कांग्रेस को दिया समर्थनः शिव कुमार

कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि प्रदेश की आवाम ने कांग्रेस को समर्थन दिया है. सोलन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान शिव कुमार ने कहा कि जनता का विश्वास कांग्रेस पर था और रहेगा. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी का साम-दाम, दंड-भेद का तरीका भी काम नहीं आया है. उन्होंने कहा कि सोलन जिला में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस का वर्चस्व कायम रहा है.

कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री की लोकप्रियता पर उठाए सवाल

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि परवाणू चुनाव में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल खुद डटे रहे लेकिन उनका घर-घर जाकर प्रचार करना भी लोगों को रास नहीं आया. उन्होंने कहा कि परवाणू में भाजपा का खराब प्रदर्शन दिखाता है कि स्वास्थ्य मंत्री जनता के बीच कितने लोकप्रिय हैं.

ये भी पढ़ेंःस्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के गढ़ में कांग्रेस ने लगाई सेंध, पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का 6 सीटों पर कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details