सोलन: नगर परिषद चुनावों के बाद भी परवाणू में सियासी माहौल गर्म है. इसी बीच परवाणू में कांग्रेस ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी के लिए नाम घोषित कर दिए है. बड़ी बात तो यह है कि नामों की घोषणा के साथ ही जोड़तोड़ के खेल में भी अब विराम लग गया है. परवाणू में हुई कांग्रेस पार्टी की इस बैठक के बाद राजनीति गरमा गई है, और अन्य राजनैतिक दलों में खलबली मची हुई है. उधर, कांग्रेस ने आगामी दिनों में पंचायत चुनावों व जिला परिषद के चुनावों को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है. कांग्रेस पार्टी ने बैठक के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए नाम चयनित किए है. इनका चयन आपसी सहमति से हुआ है.
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के नाम पर चर्चा
बता दें कि कांग्रेस पार्टी के समर्थित उम्मीदवार बुधवार को परवाणू में स्थित हरिपुर बाबा के स्थान पर माथा टेकने के बाद एक बैठक की. बैठक में परवाणू नगर परिषद के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चर्चा की गई और चर्चा के बाद अध्यक्ष पद पर दूसरी बार ठाकुर दास शर्मा सत्तासीन होंगे, जबकि उपाध्यक्ष पद की कमान सोनिया शर्मा को दी जाएगी.
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव की संभावना
हालांकि, अभी अध्यक्ष पद और उपाध्यक्ष पद को लेकर चुनाव होने की संभावना भी जताई जा रही है. गौरतलब है कि बीते रविवार को नगर परिषद परवाणू के नौ वार्डों के लिए चुनाव हुए थे और देर रात मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित हो गए थे. इसमें कांग्रेस को बढ़त मिली है.