हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद परवाणू में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस में मंथन, इन नामों पर बनी सहमति - नगर परिषद परवाणू

नगर परिषद चुनावों के बाद भी परवाणू में सियासी माहौल गर्म है. इसी बीच परवाणू में कांग्रेस ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी के लिए नाम घोषित कर दिए है. बड़ी बात तो यह है कि नामों की घोषणा के साथ ही जोड़तोड़ के खेल में भी अब विराम लग गया है. परवाणू में हुई कांग्रेस पार्टी की इस बैठक के बाद राजनीति गरमा गई है.

in district
in district

By

Published : Jan 14, 2021, 4:45 PM IST

सोलन: नगर परिषद चुनावों के बाद भी परवाणू में सियासी माहौल गर्म है. इसी बीच परवाणू में कांग्रेस ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी के लिए नाम घोषित कर दिए है. बड़ी बात तो यह है कि नामों की घोषणा के साथ ही जोड़तोड़ के खेल में भी अब विराम लग गया है. परवाणू में हुई कांग्रेस पार्टी की इस बैठक के बाद राजनीति गरमा गई है, और अन्य राजनैतिक दलों में खलबली मची हुई है. उधर, कांग्रेस ने आगामी दिनों में पंचायत चुनावों व जिला परिषद के चुनावों को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है. कांग्रेस पार्टी ने बैठक के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए नाम चयनित किए है. इनका चयन आपसी सहमति से हुआ है.

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के नाम पर चर्चा

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के समर्थित उम्मीदवार बुधवार को परवाणू में स्थित हरिपुर बाबा के स्थान पर माथा टेकने के बाद एक बैठक की. बैठक में परवाणू नगर परिषद के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चर्चा की गई और चर्चा के बाद अध्यक्ष पद पर दूसरी बार ठाकुर दास शर्मा सत्तासीन होंगे, जबकि उपाध्यक्ष पद की कमान सोनिया शर्मा को दी जाएगी.

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव की संभावना

हालांकि, अभी अध्यक्ष पद और उपाध्यक्ष पद को लेकर चुनाव होने की संभावना भी जताई जा रही है. गौरतलब है कि बीते रविवार को नगर परिषद परवाणू के नौ वार्डों के लिए चुनाव हुए थे और देर रात मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित हो गए थे. इसमें कांग्रेस को बढ़त मिली है.

विभिन्न 06 वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशियों का दबदबा

नगर परिषद परवाणू के विभिन्न 06 वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी, जिनमें से 02 आजाद कांग्रेस समर्थित पार्षद हैं. इसके अलावा भाजपा के 03 पार्षदों ने नगर परिषद परवाणू से जीत दर्ज की है. मतगणना के पश्चात परवाणू में नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए रेस तेज हो गई थी और जोड़तोड़ का खेल शुरू हो गया था.

क्या कहते हैं इंटक अध्यक्ष?

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा ने कहा कि पार्टी ने जिन नामों पर भी मुहर लगाई है वह सर्वमान्य है. दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और परवाणू की जनता के लिए वह हर एक कार्य करने का प्रयास करेंगे. इंटक अध्यक्ष बाबा हरदीप ने कहा कि कांग्रेस की बैठक आपसी सहमति से ठाकुर दास शर्मा को अध्यक्ष व सोनिया शर्मा को उपाध्यक्ष के नाम पर सहमति जताई है.

ये भी पढे़ं:पंचायती राज चुनावों की तैयारियों में जुटा प्रशासन, कोविड नियमों का सख्ती से होगा पालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details