हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांसद के रूप में सुरेश कश्यप लोकतंत्र पर बोझ, अपने कार्यकाल में जनता की समस्याओं पर नहीं दे पाए ध्यान: शिव कुमार - सोलन कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार

कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने सांसद सुरेश कश्यप पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 4 साल हो गए लेकिन डीसी कार्यालय में खुले सांसद कक्ष में एक बार भी सांसद सुरेश कश्यप नहीं बैठे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Solan Congress District President
सांसद सुरेश कश्यप पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार.

By

Published : Apr 17, 2023, 4:52 PM IST

सोलन कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में कांग्रेस भाजपा लगातार इन चुनाव को जीतने के लिए प्रयास कर रही है. इसको लेकर बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है, लेकिन सोलन डीसी कार्यालय में सांसद कक्ष भाजपा द्वारा बनाया गया था. जिसको लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. सोमवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने डीसी कार्यालय सोलन पहुंचकर सांसद कक्ष के बाहर पहुंचकर सांसद सुरेश कश्यप पर तंज कसा.

उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद सुरेश कश्यप सांसद के रूप में लोकतंत्र पर बोझ हैं, क्योंकि पिछले 4 सालों में डीसी कार्यालय में खुले सांसद कक्ष में एक भी बार जनता की समस्याओं को सुनने के लिए वे नहीं बैठ पाए हैं. उन्होंने कहा कि डीसी कार्यालय में वैसे भी स्थान की कमी है. ऐसे में सांसद सुरेश कश्यप की विदाई का समय भी नजदीक है उन्हें यह कक्ष कर्मचारियों को दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भाजपा के जो सांसद थे वीरेंद्र कश्यप उन्होंने जिला की जगजीत नगर पंचायत को गोद लिया था, लेकिन एक भी बार उन्होंने उस पंचायत की सुध नहीं ली.

इसी तरह डीसी कार्यालय में बना सांसद कक्ष किसी के काम नहीं आ रहा है. ऐसे में सुरेश कश्यप को चाहिए कि वह इसको डीसी कार्यालय के कर्मचारियों को दे दें, ताकि कर्मचारियों को यहां पर बैठने की सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है और हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटें कांग्रेस जीतने वाली है.

Read Also-शिमला नगर निगम चुनाव: Aam Aadmi Party ने ठोकी चुनावी ताल, 13 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details