सोलन:हिमाचलप्रदेश के सोलन जिले में गांधी जयंती पर सोमवार को सोलन भाजपा द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद सुरेश कश्यप ने भी शिरकत की. वहीं, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर उन्हें यादकर कर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों ने भारतवर्ष ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व को शांति का मार्ग दिखाया है.
दरअसल, शिव कुमार ने कहा कि उन्होंने विभिन्न आंदोलनों का नेतृत्व करते हुए स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त किया. उनके सत्य व अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं. वहीं, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उनके जय जवान-जय किसान के उद्घोष ने पूरे राष्ट्र में ऊर्जा व उत्साह का संचार किया था. देश को एक नई दिशा में ले जाने का श्रेय शास्त्री जी को जाता है. ऐसे में आज जिला कांग्रेस सोलन ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दोनों नेताओं को यादकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की है.