हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में स्वच्छता के क्षेत्र में सोलन नप का दूसरा स्थान, सफाई कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा - Solan City Council

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के मुताबिक सोलन नगर परिषद ने स्वछता के क्षेत्र में दूसरा स्थान हासिल किया है, जिसको लेकर सोलन नगर परिषद में खुशी की लहर है. नगर परिषद सोलन अध्यक्ष दवेंद्र ठाकुर ने नगर परिषद के कर्मचारियों को बधाई दी साथ ही सफाई कर्मचारियों की सैलरी में 500 रुपये का इजाफा किया है.

सोलन नगर परिषद
सोलन नगर परिषद

By

Published : Aug 24, 2020, 6:19 PM IST

सोलन: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के मुताबिक नगर परिषद सोलन ने स्वछता के क्षेत्र में दूसरा स्थान हांसिल किया है, जिसको लेकर सोलन नगर परिषद में खुशी की लहर है. प्रदेश में सोलन नगर परिषद दूसरी ऐसी नगर परिषद है, जिसने पच्चीस हजार से ज्यादा आबादी होने पर दूसरा स्थान हासिल किया है.

नगर परिषद सोलन अध्यक्ष दवेंद्र ठाकुर ने नगर परिषद के कर्मचारियों को बधाई दी साथ ही सफाई कर्मचारियों की सैलरी में 500 रुपये का इजाफा किया है. इस मौके पर सोलन नगर परिषद हाल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष मीरा आनन्द ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया और उन्हें मिठाई बांटी.

वीडियो रिपोर्ट.

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष दवेंद्र ठाकुर ने सभी को बधाई देते हुए कहा की इस ईनाम के असली हकदार सोलन नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी सफाई कर्मचारी अपने काम में जुटे रहे और इन्होंने शहर के किसी कोने में कूड़ा इकट्ठा नहीं होने दिया. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की कि सोलन को सफाई के क्षेत्र में नंबर वन लेन में सहयोग करे.

पढ़ें:सोलन को नगर निगम बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा तेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details