सोलन: हर घर को धुंआ रहित बनाने के लिए जयराम सरकार की ओर से चलाई गई गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश भर में हर एक घर मे फ्री गैस कनेक्शन बांटा जा रहा है. गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिला सोलन सबसे तेजी से गैस कनेक्शन बांटने वाला जिला बन गया है. सोलन जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में गृहिणी सुविधा योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन बांटे गए.
गृहिणी सुविधा योजना में सोलन बना NO.1, घर-घर वितरति किए जा रहे मुफ्त गैस कनेक्शन - गृहिणी सुविधा योजना
गृहिणी सुविधा योजना के सफल कार्यक्रम के लिए डॉ. राजीव सैजल ने भी विभाग और जयराम सरकार को बधाई दी है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की गई हिमाचल गृहणी सुविधा योजना से प्रदेश की महिलाए संबल बनकर उभरी हैं.
वहीं, गृहिणी सुविधा योजना के सफल कार्यक्रम के लिए डॉ. राजीव सैजल ने भी विभाग और जयराम सरकार को बधाई दी है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की गई हिमाचल गृहणी सुविधा योजना से प्रदेश की महिलाए संबल बनकर उभरी हैं.
डॉ. सैजल ने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सरकार का बेहतरीन प्रयास है और इससे महिलाओं को धुआं रहित वातावरण में खाना पकाने की सुविधा मिली है. वहीं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारी मिलाप शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी लोगों को राहत पहुंचाने के लिए गृहिणी सुविधा योजना की पात्रता में संशोधन किया है, जिससे सभी परिवार योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, जो 02 अक्तूबर, 2019 तक या इससे पूर्व अस्तित्व में आए हों. पहले यह समय सीमा 1 जनवरी, 2018 तक निर्धारित की गई थी.