हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन शहर में ऑटो रिक्शा के चालक आज से वर्दी में आएंगे नजर, वाहन पर नेमप्लेट लगाना भी अनिवार्य - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल के सोलन शहर में आज पहली बार ऑटो-रिक्शा चालक यूनिफॉर्म में दिखे. प्रशासन ने ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड व नेम प्लेट लगाना भी अनिवार्य किया है। इसके लिए ऑटो चालकों को 31 जनवरी तक का समय दिया गया था और इसका मुख्य उद्देश्य ऑटो चालकों की आइडेंटिफिकेशन करना और सबलेटिंग को रोकना है.

Solan Auto Drivers Blue Uniform
सोलन शहर में ऑटो रिक्शा के चालक आज से वर्दी में आएंगे नजर

By

Published : Feb 1, 2023, 5:34 PM IST

सोलन शहर में ऑटो रिक्शा के चालक आज से वर्दी में आएंगे नजर

सोलन:शहर की लाइफ लाइन ऑटो रिक्शा को माना जाता है और यही लाइफ लाइन आज यानी 1 फरवरी से वर्दी में नजर आने वाली है. इसको लेकर बीते दिनों में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने आदेश को जारी किए थे. वहीं, आदेशों की पालना करते हुए आज से ऑटो चालकों ने भी स्काई ब्लू रंग की शर्ट और नीली डार्क ब्लू रंग की पेंट डाली है. जिससे एक अलग पहचान ऑटो चालकों को सोलन शहर में मिल रही है.

वहीं, ऑटो चालको ने भी वर्दी पहन कर खुशी जाहिर की है. ऑटो चालक योगराज, भूपेंद्र और कमल कुमार ने कहा कि उन्हें वर्दी पहन कर एक अलग पहचान मिल रही है. उन्होंने बताया कि वे सोलन शहर में कई वर्षों से ऑटो चला रहे हैं और जो भी नियम सरकार और प्रशासन के द्वारा उनके लिए बनाए जाते हैं वह उसकी पालना भी करते हैं. उन्होंने सरकार और प्रशासन से आग्रह किया है कि जो भी उनकी मांगें होती हैं उन्हें समय पर सरकार और प्रशासन भी ध्यान देकर उसे पूरा करने की कोशिश करे. उन्होंने कहा कि ऑटो चालक हमेशा सरकार और प्रशासन के साथ हैं और सोलन शहर को आगे बढ़ाने में वे अपना सहयोग आगे भी देते रहेंगे.

बता दें कि बीते दिनों क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा ऑटो चालकों को सख्ती से सोलन शहर में वर्दी पहनने का नियम लागू किया गया था. वहीं, जो ऑटो चालक वर्दी नहीं पहनेंगे उनके ऊपर शिकंजा कसने के लिए एक टीम भी क्षेत्रीय परिवहन विभाग सोलन द्वारा बनाई गई है जो समय-समय पर निरीक्षण भी करती रहेगी. यह टीम ऑटो चालकों पर नजर रखेगी और शहर के विभिन्न जगहों में नाका लगाएगी. इस दौरान नियमों की अवहेलना करने वाले ऑटो चालकों के साथ सख्ती से निपटेगी. ऐसा शहर में पहली बार होगा कि ऑटो चालकों को नेवी ब्लू वर्दी पहननी होगी. जबकि नेम प्लेट भी लगानी होगी. जिसमें चालक का नाम और ऑटो नंबर लिखा होगा.

गौर रहे कि शहर की सड़कों में करीब 300 से अधिक ऑटो दौड़ते हैं. ऐसे में कई बार ऑटो चालकों के साथ लोगों का विवाद हो जाता है. वहीं, विभाग को शाम के समय ऑटो चालक द्वारा की जाने वाली ओवरलोडिंग के साथ-साथ ओवरचार्जिंग की शिकायतें भी मिल रही थी. जिसे देखते हुए क्षेत्रीय परिवहन विभाग के साथ दिसंबर माह में ऑटो चालकों की बैठक हुई थी. इस बैठक में ऑटो चालकों को वर्दी पहनने का निर्णय हुआ था. जिसके बाद विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए थे.

ये भी पढ़ें-रस्म अदायगी के लिए पेश किया गया बजट, हिमाचल को मिलनी चाहिए थी विशेष राहत: CM सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details