सोलन:हिमाचल प्रदेश के सोलन में जाबली के पास बीती शाम को बस में एक व्यक्ति पर चाकू से वार करने की वारदात सामने आई है. वहीं, मामले में आज कोर्ट ने तीनों आरोपियों को सोमवार तक पुलिस रिमांड के लिए भेजा गया है. आरोप है कि नेपाली मूल के 3 युवकों ने शराब के नशे की हालत में एचआरटीसी बस में कंडक्टर पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक सोलन से कालका की ओर जा रही एचआरटीसी बस में तीन नेपाली मूल के युवक नशे की हालत में चढ़े और जब कंडक्टर ने इन तीनों से किराया मांगा तो उन्होंने किराया देने से इनकार कर दिया. जिससे दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया. वहीं, बीच बचाव करने आए एक शख्स पर नेपाली युवक ने चाकू से हमला कर दिया.
सोलन पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी युवक नशे में धुत थे. कंडक्टर के किराया मांगने पर उन्होंने कहा कि उनके पास पैसे नहीं है. जिस पर एचआरटीसी के कंडक्टर ने उन्हें बस से उतर जाने को कहा. इस दौरान तीन आरोपी युवक कंडक्टर से बहसबाजी करने लगे और ये कहासुनी इतनी बढ़ गई की एक नेपाली युवक ने तेजधार चाकू निकाल कर कंडक्टर पर हमला कर दिया. वहीं, इस दौरान बीच बचाव करने आए व्यक्ति पर आरोपियों ने चाकू से वार कर दिया. जिसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया.