हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Solan Seat Result: सोलन सीट पर फिर ससुर ने मारी बाजी, दामाद को दी मात

जिले की सोलन विधानसभा सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के धनीराम शांडिल जीत चुके हैं. पहले राउंड से ही वे आगे चल रहे थे. उन्हें पहले राउंड में 2939, दूसरे में 2955, तीसरे में 3542, चौथे में 2859, पांचवें में 3658, छठे में 2734, सातवें में 3463, आठवें में 3450, नौवें में 3156 और दसवें में 767 वोट डले हैं. धनीराम शांडिल को कुल 29523 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के राजेश कश्यप को कुल 25887 वोट डले हैं. (Solan Assembly Seat Result 2022) (Votes Counting in Solan Assembly Seat 2022) (Himachal Election 2022)

Solan Urban Seat Result
सोलन सीट पर फिर ससुर ने मारी बाजी

By

Published : Dec 8, 2022, 9:22 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 4:38 PM IST

सोलन:जिले की सोलन विधानसभा सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के धनीराम शांडिल जीत चुके हैं. पहले राउंड से ही वे आगे चल रहे थे. उन्हें पहले राउंड में 2939, दूसरे में 2955, तीसरे में 3542, चौथे में 2859, पांचवें में 3658, छठे में 2734, सातवें में 3463, आठवें में 3450, नौवें में 3156 और दसवें में 767 वोट डले हैं. धनीराम शांडिल को कुल 29523 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के राजेश कश्यप को कुल 25887 वोट डले हैं.

2017 के नतीजे- हिमाचल प्रदेश की सोलन व‍िधानसभा सीट कई मायनों में खास मानी जाती है. अनुसूच‍ित जात‍ि के ल‍िए आरक्ष‍ित इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होता रहा है. लेक‍िन कई चुनावों में कांग्रेस और भाजपा ने लगातार दो-दो चुनावों में जीत दर्ज की है. यहां से कांग्रेस भी साल 2012 और 2017 के दोनों प‍िछले चुनावों में जीत दर्ज करती आ रही है. कांग्रेस पार्टी के धनी राम शांडिल ने भाजपा के राजेश कश्‍यप को 671 वोटों के अंतराल से हराकर जीत हास‍िल की थी.

बता दें कि 2017 की तरह एक बार फिर ससुर और दामाद के बीच चुनावी टक्कर हुई. कांग्रेस के वर्तमान विधायक रि. कर्नल धनीराम शांडिल तीसरी बार यहां से चुनावी समर में उतरे थे. उनके सामने बीजेपी ने डॉ. राजेश कश्यप पर ही फिर विश्वास जताया था. सोलन सदर सीट पर हमेशा से ही कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. हालांकि राजेश कश्यप 2017 में धनीराम शांडिल के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं और वह काफी कम वोटों से हारे थे. (Solan Assembly Seat Result 2022) (Votes Counting in Solan Assembly Seat 2022) (Himachal Election 2022)

कौन है कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल- उम्मीदवार कर्नल धनीराम शांडिल का जन्म 20 अक्टूबर 1940 को सोलन के गांव बशील में हुआ था. 1962 से 1996 तक कर्नल धनीराम शांडिल भारतीय सेना में रहे और कर्नल के रूप में सेवानिवृत्त हुए. उसके बाद 1994 में शांडिल ने हिमाचल विकास कांग्रेस पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीते. फिर 2004 में कांग्रेस की ओर से शांडिल ने लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

कौन हैं भाजपा प्रत्याशी राजेश कश्यप- भाजपा उम्मीदवार डॉ. राजेश कश्यप का जन्म 10 जनवरी 1963 को सोलन के चायल क्षेत्र में हुआ. राजेश कश्यप की राजनीतिक पृष्ठभूमि कुछ खास नहीं है. 2017 के विधानसभा चुनाव में वह पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे. वहीं, इस बार वह भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं. राजेश कश्यप पेशे से डॉक्टर हैं और 2017 के विधानसभा चुनाव में सेवानिवृत्ति लेकर उन्होंने चुनाव लड़ा था. राजेश कश्यप एमडी मेडिसिन हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में राजेश कश्यप ने अपने ही ससुर कर्नल धनीराम शांडिल के खिलाफ चुनाव लड़ा था और 671 वोटों के अंतर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. (BJP candidate from Solan seat)

Last Updated : Dec 8, 2022, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details