सोलनः हिमाचल में बर्ड फ्लू के सामने आए मामलों को देखते हुए पशुपालन विभाग पोल्ट्री फार्म पर निगरानी बनाए हुए हैं इसके तहत जिला मुख्यालय से रोजाना अपडेट भी ली जा रही है. इसके साथ ही विभाग ने मुर्गियों को बर्ड फ्लू से बचाने के लिए मुर्गी पालकों को प्रारंभिक रोकथाम और नियंत्रण के उपायों के बारे में जागरूक भी कर रही है. इस संबंध में विभाग की ओर से गाइडलाइन भी जारी की जा रही है.
पोल्ट्री फार्म पर5 टीमें रख रही नजर
वहीं, सोलन पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. बी. बी. गुप्ता ने बताया कि जिला की पोल्ट्री फार्म पर विभाग नजर बनाए हुए हैं. इस संबंध में जिला में 5 टीमें काम कर रही है जो कि हर पोल्ट्री फार्म पर नजर रख रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक पशुपालन विभाग द्वारा करीब 300 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं