हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू को लेकर सोलन पशुपालन विभाग अलर्ट, पोल्ट्री फार्मों पर रखी जा रही है नजर - Himachal latest news

बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए सोलन पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है. सोलन पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. बी. बी. गुप्ता ने बताया कि जिला की पोल्ट्री फार्म पर विभाग नजर बनाए हुए हैं. इस संबंध में जिला में 5 टीमें काम कर रही है जो कि हर पोल्ट्री फार्म पर नजर रख रही है.

animal-husbandry-department-solan-keep-a-close-watch-on-poultry-farms
फोटो

By

Published : Jan 16, 2021, 10:36 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 10:45 AM IST

सोलनः हिमाचल में बर्ड फ्लू के सामने आए मामलों को देखते हुए पशुपालन विभाग पोल्ट्री फार्म पर निगरानी बनाए हुए हैं इसके तहत जिला मुख्यालय से रोजाना अपडेट भी ली जा रही है. इसके साथ ही विभाग ने मुर्गियों को बर्ड फ्लू से बचाने के लिए मुर्गी पालकों को प्रारंभिक रोकथाम और नियंत्रण के उपायों के बारे में जागरूक भी कर रही है. इस संबंध में विभाग की ओर से गाइडलाइन भी जारी की जा रही है.

पोल्ट्री फार्म पर5 टीमें रख रही नजर

वहीं, सोलन पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. बी. बी. गुप्ता ने बताया कि जिला की पोल्ट्री फार्म पर विभाग नजर बनाए हुए हैं. इस संबंध में जिला में 5 टीमें काम कर रही है जो कि हर पोल्ट्री फार्म पर नजर रख रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक पशुपालन विभाग द्वारा करीब 300 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं

वीडियो

मुर्गे मरने की नहीं मिली अभी तक कोई जानकारी

उपनिदेशक ने बताया कि जिला में रैपिड रिस्पांस टीम भी बनाई गई है जो कि जिला के पोल्ट्री फार्म और किसानों की ओर से जो मुर्गे पाले जा रहे हैं उन पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक कृषक पालकों या फिर पोल्ट्री फार्म से इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है कि कहीं पर मुर्गे मरी हो या फिर बीमार हो. उन्होंने बताया कि उनकी टीम लगातार पोल्ट्री फॉर्म का दौरा कर रही है.

बता दें कि पिछले सप्ताह लगातार 4 दिन करीब बजार मुर्गे मृत मिले थे. इसकी रिपोर्ट अभी भी आना बाकी है. वहीं, जालंधर भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट संदिग्ध आने के बाद अब जिला प्रशासन और भी सतर्क हो चुका है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details