हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब में महिला के कोरोना पॉजिटिव आने से हिमाचल में हड़कंप, बद्दी में थी कार्यरत - corona cases update

पंजाब के गुरदासपुर में आए कोरोना वायरस मामले को लेकर बद्दी से तार जुड़े हुए हैं. वहीं महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला स्वास्थय विभाग पूरी तरह अलर्ट हो चुका है.

corona case update solan
कोरोना केस सोलन

By

Published : May 4, 2020, 9:11 PM IST

बद्दी/सोलन:25 दिनों के बाद सोलन में फिर से एक बार कोरोना मामलों को लेकर दहशत फैल चुकी है. पंजाब के गुरदासपुर में आए कोरोना वायरस मामले को लेकर बद्दी से तार जुड़े हुए हैं.

जानकारी के अनुसार एक महिला जो बद्दी के एक निजी उद्योग में कार्यरत है वह पंजाब में क्वारंटाइन होने के बाद उसकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है.

बता दें कि महिला बद्दी के एक निजी उद्योग में कार्यरत है, और 28 मार्च को बद्दी से गुरदासपुर अपने घर चली गई थी. महिला के माता-पिता उसे खुद घर ले गए थे, जहां पर उसे होम क्वारंटाइन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया था, लेकिन महिला की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला बद्दी में एक होस्टल में रहती है.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि पंजाब के गुरदासपुर में आए कोरोना पॉजिटिव मामले के बाद से बद्दी क्षेत्र को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं, पंजाब में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला के संपर्क में आये लोगों की स्वास्थ्य विभाग पहचान कर रहा है. वहीं, कल उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

ये भी पढ़ें:BREAKING: मंडी जिले में मिला कोरोना का पहला मामला, प्रदेश में कुल 2 एक्टिव केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details