हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे

Solan Accident News: सोलन जिले के ब्रुरी में एनएच-5 पर एक ट्रक और महिंद्रा पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में पिकअप सवार को चोटें आई हैं. रीजनल हॉस्पिटल सोलन में उसका इलाज चल रहा है. सोलन पुलिस भी मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

Solan Accident News
सोलन सड़क हादसा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 12:10 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 12:29 PM IST

सोलन सड़क हादसा

सोलन: सोलन जिले में आज एक ट्रक और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई. जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 3 बजे एनएच-5 पर ब्रुरी में एक ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर हुई. परवाणू से शिमला की ओर जा रहे ट्रक से सोलन की तरफ आ रही एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी बुरी तरह से भिड़ गई. जिसमें महिंद्रा गाड़ी के ड्राइवर को चोटें आई है और उसका इलाज रीजनल हॉस्पिटल सोलन में चल रहा है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है और एक्सीडेंट के कारणों की जांच कर रही है.

ट्रक ड्राइवर अभय ने बताया कि वह परवाणु से सामान लेकर शिमला की ओर जा रहा था. सुबह करीब 3 बजे जैसे ही वह ब्रुरी के पास पहुंचा तो एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार में सोलन की तरफ आ रही थी. अचानक पिकअप ने ट्रक के पिछले टायरों में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण उसे करीब 60 से 65 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. इस दौरान महिंद्रा गाड़ी में ड्राइवर को भी चोटें आई हैं. वहीं, पिकअप के भी इस टक्कर में परखच्चे उड़ गए हैं. जिसे एंबुलेंस की मदद से रीजनल हॉस्पिटल सोलन इलाज के लिए भेजा गया है.

सोलन में ट्रक और पिकअप में भिंड़त

हादसे की जानकारी मिलते ही सोलन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है कि किसकी गलती के कारण यह एक्सीडेंट हुआ है. वहीं, ट्रक के ड्राइवर ने दावा किया है कि महिंद्रा गाड़ी का ड्राइवर तेज रफ्तारी में था और उसकी लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है. ट्रक ड्राइवर ने कहा कि अगर गलती उसकी निकलती है तो वह सारा हर्जाना भरने के लिए भी तैयार है. फिलहाल सोलन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:चौपाल में कार हादसे में गई सैनिक की जान, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Last Updated : Nov 20, 2023, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details