हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फ से गुलजार हुए देवभूमि के पहाड़, किसानों-बागवानों के लिए संजीवनी बनकर बरस रही बारिश की बूंदें - हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश भर में बारिश, ओलावृष्टि और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. बता दें कि गुरुवार को भी मौसम खराब बना रहेगा.

snowfall in tourist palce chail
बर्फ से गुलजार हुए देवभूमि के पहाड़

By

Published : Jan 8, 2020, 1:30 PM IST

सोलन:जिला भर में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश और हल्की बर्फबारी से समूचा शहर शीत लहर की चपेट में आ गया है. वहीं, पर्यटन नगरी चायल में भी देर रात से रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी है.

मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश भर में बारिश, ओलावृष्टि और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. बता दें कि गुरुवार को भी मौसम खराब बना रहेगा.

वहीं, जिला के अन्य इलाकों अर्की, कुनिहार, बद्दी, नालागढ़, बरोटीवाला, परवाणू और कसौली में बारिश जारी है. बारिश होने के कारण जहां लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बारिश में राहगीरों को भी चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

बारिश के चलते जाम की समस्या भी लोगों को झेलनी पड़ रही है. धुंध होने के कारण वाहन रेंग रेंग कर चल रहे है. जिस कारण जाम की स्थिति बनी हुई है.

धुंध के कारण रेंग रेंग कर चल रहे वाहन

बर्फबारी से बचने के लिए परिवहन निगम ने चालकों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. जिला प्रशासन ने उपमंडल अधिकारियों को मौसम पर नजर रखने और नियमित अपडेट मुख्यालय तक पहुंचाने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

मौसम को लेकर प्रशासन पहले ही सभी विभागों की बैठक कर चुका है. लोक निर्माण विभाग, बिजली बोर्ड व सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश गए हैं.

ये भी पढ़ें: विधनासभा में मिली आरक्षण व्यवस्था को बढ़ाने की मंजूरी, राजीव बिंदल ने सभी सदस्यों का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details