हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

23 साल बाद बर्फ की सफेद चादर में लिपटा सोलन शहर, अंधेरे के आगोश में डूबे कई हिस्से - सोलन में गिरी बर्फ

वर्ष 1997 के बाद सोलन में इस प्रकार की बर्फबारी हुई है. सोलन जिला के बड़ोग व चायल क्षेत्र में भी जबरदस्त बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद सोलन शहर के अधिकतर हिस्सों में बिजली गुल हो गई. वहीं चायल में भी बर्फबारी के चलते चायल क्षेत्र से अन्य क्षेत्रों का संपर्क कट गया है. सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है.

snowfall in solan, सोलन में बर्फबारी
डिजाइन फोटो.

By

Published : Jan 8, 2020, 8:43 PM IST

सोलन:पूरा हिमाचल सफेद चांदी की चादर ओढ़े बैठा है. वहीं, लंबे अरसे बाद सोलन शहर में भी जबरदस्त बर्फबारी हुई, जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बुधवार दोपहर बाद शुरू हुई बर्फबारी का मजा लेने के लिए लोग पहले तो घरों से बाहर निकले और खूब बर्फबारी का मजा लिया, जबकि करीब साढ़े 3 बजे के बाद सड़क पर बर्फ जमा होने के कारण सड़क पर वाहन चलने बंद हो गए.

वर्ष 1997 के बाद सोलन में इस प्रकार की बर्फबारी हुई है. सोलन जिला के बड़ोग व चायल क्षेत्र में भी जबरदस्त बर्फबारी हुई है.

वीडियो.

बिजली गुल ठंड से ठिठुरे लोग
बर्फबारी के बाद सोलन शहर के अधिकतर हिस्सों में बिजली गुल हो गई. वहीं चायल में भी बर्फबारी के चलते चायल क्षेत्र से अन्य क्षेत्रों का संपर्क कट गया है. सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है. पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बर्फबारी के चलते कई क्षेत्र में बिजली की तारों पर पेड़ गिरने के कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है, जबकि कई स्थानों पर पेड़ गिरने के कारण यातायात बाधित रहा.

ये भी पढ़ें- आसमान से 'चांदी' की बारिश...और स्वर्ग से नजारे के बीच संगीत की मधुर धुन

ABOUT THE AUTHOR

...view details